- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मेडिकल में तैयार होगा अंग...
Nagpur News: मेडिकल में तैयार होगा अंग प्रत्यारोपण केंद्र , अंगदाताओं के लिए बनेगी ऑर्गन डोनर मेमोरी वॉल
- मंत्रिमंडल में निर्णय, अंगदान को बढ़ावा देने की पहल
- अंगदान को प्रोत्साहित करने प्रशासन के कदम
Nagpur News शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (मेडिकल) नागपुर में विशेष अंग प्रत्यारोपण केंद्र की स्थापना होगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने बुधवार को अंग प्रत्यारोपण को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार राज्य के नागपुर समेत सात शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में अंग प्रत्यारोपण केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया सरकार ने लिया है। इसके अलावा अंगदान को प्रोत्साहित करने के लिए अलग-अलग नीति-निर्णयों पर अमल करने के निर्देश दिये गए हैं।
7 अस्पतालों में बनेंगे केंद्र, 18 में पुर्नप्राप्ति केंद्र : सरकार के निर्णयानुसार अंगदाताओं के नाम एक विशेष दीवार पर लिखे जाएंगे। अंगदान की जरुरत और प्रत्यक्ष अंगदान में काफी अंतर है। इसलिए राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस विषय को गंभीरता से लिया गया। सरकार ने स्नातकोत्तर विभाग की निर्मिती, वहां पदस्थापना की सूचना दी है। अंगदान के मामले में भारत अमेरिका व चीन के मुकाबले तीसरे स्थान पर है। किडनी, लिवर, हार्ट, हाथ, फेफड़े, गर्भाशय का प्रत्यारोपण किया जा रहा है। देशभर में 529 अस्पतालों ने प्रत्यारोपण व अंग प्राप्ति के लिए नेशनल ऑर्गन ट्रांसप्लांट आर्गनाइजेशन के पास पंजीयन कराया है। अंगदान को बढ़ावा देने के लिए सभी जिलाधिकारी कार्यालय, जिला परिषद, जिला सामान्य अस्पताल परिसर में आर्गन डोनर मेमरी वॉल तैयार करने की मान्यता दी है। इस पर अंगदाताओं का नाम लिखकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
ब्रेन डेड होने के बाद परिजनों द्वारा अंगदान करने अनुमति मिलने पर परिजनों की रहने की व्यवस्था समीप क सरकारी विश्राम गृह में करने का निर्णय लिया गया है। सरकारी अस्पतालों में कार्यरत अधिपरिचारिकाओं को जाेनल ट्रांसप्लांट को-ऑर्डिनेशन कमेटी द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। इसका खर्च सरकार की तरफ से दिया जाएगा। नागपुर, पुणे, अकोला, लातुर, छत्रपती संभाजीनगर, यवतमाल व मुंबइ के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में केंद्र स्थापित किये जाएंगे। अन्य 18 महाविद्यालयों में अंग पुर्नप्राप्ति केंद्र स्थापन किया जानेवाला है। गणतंत्र दिवस पर मुख्य सरकारी कार्यक्रम में अंगदाता के परिजनों को सम्मानपत्र देकर सत्कार किया जाएगा।
Created On :   10 Oct 2024 4:29 PM IST