Nagpur News: मेयो-मेडिकल के कार्य समयावधि में पूरे करें, काम को गति देने के दिए निर्देश

मेयो-मेडिकल के कार्य समयावधि में पूरे करें, काम को गति देने के दिए निर्देश
  • फडणवीस ने विकास कार्य की समीक्षा के दौरान काम को गति देने के दिए निर्देश
  • संजय राऊत के वक्तव्यों पर कहा-मैं उनके समान बेगार नहीं हूूं

Nagpur News. इंदिरा गांधी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (मेयो) और शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (मेडिकल) दोनों काफी पुराने मेडिकल कॉलेज हैं। मेडिकल एक समय में एशिया का सबसे बड़ा कॉलेज था। दोनों अस्पतालों की इमारतों को 100-100 साल से अधिक समय हो चुका है। इसलिए दोनों अस्पतालों के विस्तार व विकास कार्य के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है। 1000 करोड़ रुपए की निधि से विकास कार्य, जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं व संसाधन उपलब्ध कराने की दृष्टि से काम हो रहा है। इन कामों की गति तेज करने की आवश्यकता है। छोटी-बड़ी खामियां दूर करने की आवश्यकता है। ऐसा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा। शनिवार को मुख्यमंत्री फडणवीस ने मेयो व मेडिकल के कामों की समीक्षा की।

गुणवत्ता में समझौता नहीं किया जाएगा

उन्होंने कहा कि निधि की कमी नहीं होगी। समय पर सारे काम पूरे व गुणवत्तापूर्ण तरीके से होने चाहिए। गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही से समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारी व ठेकेदारों को काम की गति बढ़ाने व तय समयसीमा में काम पूरा करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर विधायक प्रवीण दटके, विधायक मोहन मते, विधायक आशीष देशमुख, चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव दिनेश वाघमारे, मनपा आयुक्त अभिजीत चौधरी, चिकित्सा शिक्षा आयुक्त राजीव निवतकर, जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर, चिकित्सा शिक्षा संचालक डॉ अजय चंदनवाले, अधिष्ठाता डॉ. रवि चव्हाण, अधिष्ठाता डॉ. राज गजभिये, सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता जनार्दन भानुसे व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

वॉर रूम से निगरानी करने का निर्देश

मेयो-मेडिकल के प्रस्ताव को मंजूरी के बाद करीब 1000 करोड़ रुपए की निधि मंजूर की गई है। इस निधि से अधिकतर विकासकार्य शुरू हो चुके हैं। लेकिन काम की गति धीमी है। इसलिए काम की गति बढ़ाने व समयसीमा में काम पूरा करने का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया है। इसके साथ ही काम की वर्तमान स्थिति, आने वाली समस्याएं, गुणवत्ता आदि की निगरानी करने का निर्देश दिया गया है। निगरानी के लिए जिलाधिकारी कार्यालय में वॉर रूम स्थापित करने का निर्देश जिलाधिकारी को दिया गया।

संजय राऊत के वक्तव्यों पर कहा-मैं उनके समान बेगार नहीं हूूं

भाजपा की विचारधारा स्पष्ट करने संबंधी शिवसेना उद्धव के प्रवक्ता संजय राऊत के सवाल पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तंज कसा है। राऊत को लेकर फडणवीस ने कहा है-मैं उनके समान रिकामटेक अर्थात बेकाम अथवा बेगार नहीं हूं। किसी के बंधन में नहीं हूं। उनके पास काम नहीं है। प्रतिदिन इसके-उसके संबंध में बोलते रहते हैं। मेरे पास काम है। उनके समान रिकामटेकडा नहीं हूं। ईवीएम को लेकर मंत्री नीतेश राणे के विवादित वक्तव्य पर मुख्यमंत्री ने कहा-मैंने वक्तव्य सुना नहीं है इसलिए मैं कुछ नहीं कहूंगा।

प्रस्तावित काम पहले पूरा करें

मुख्यमंत्री ने मेयो व मेडिकल को लगनेवाली बिजली का भार कम करने के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग करने की सलाह दी। दोनों अस्पतालों का पूरा परिसर सौर उर्जा आधारित होना चाहिए, इस दिशा में प्रयास करने की सूचना दी गई। मुख्यमंत्रीने प्रस्तावित काम पूरे करने को प्राथमिकता देने की सलाह दी। मुख्यमंत्री ने दोनों अस्पतालों के कामों की समीक्षा के बाद कहा कि वे अप्रैल में फिर से काम की समीक्षा करेंगे।

Created On :   12 Jan 2025 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story