Nagpur News: मनपा के मंसूबों पर फिरा पानी, करोड़ों की लागत से हो रहा जाली लगाने का काम

मनपा के मंसूबों पर फिरा पानी, करोड़ों की लागत से हो रहा जाली लगाने का काम
  • सुरक्षा दीवार के बाहर बने ब्लैक स्पाट
  • 58 स्थानों पर लगाई नालों पर जाली

Nagpur News : महानगरपालिका प्रशासन से नालों को कचरे से बचाने मई में सुरक्षा दीवार बनाने का फैसला किया। इसके लिए 59 नालों का चयन कर 4 करोड़ 11 लाख रुपए की लागत से सुरक्षा जाली लगाना आरंभ भी कर दिया है, किंतु शहर की जनता ने मनपा के सारे मंसूबों पर पानी फेर दिया है। उमेश चौबे अंडरब्रिज, धंतोली पुलिस स्टेशन के समीप नाग नदी के पुल और जीरो माइल मेट्रो स्टेशन के समीप के रास्ते पर अलग ही नजारा दिखाई दे रहा है। इन सभी नालों के समीप मनपा के इंतजामों को धता बताते हुए असामाजिक तत्वों ने कचरा डाल दिया है। प्रशासन की ओर से शहर में सफाई करने और गंदगी वाले ब्लैक स्पाट को हटाने लगातार प्रयास कर रहा है। नागरिकों की अनदेखी से शहर में सफाई नजर ही नहीं आ रही है।

चोरी हो रही सौंदर्यीकरण की सामग्री : अधिकांश नालों पर पिछले साल 20 और 21 मार्च को सी-20 की बैठक से पहले 70 लाख रुपए का सौदर्यीकरण किया गया था। शहर की पहचान के रूप में टाइगर कैपिटल समेत अन्य कलाकृति को लगाकर ग्रीन नेट भी लगाई गई थी। असामाजिक तत्वों ने कलाकृतियों समेत ग्रीन नेट को भी चोरी कर लिया था। ठेका एजेंसियों को 1 साल तक देखभाल की जिम्मेदारी दी गई थी। मनपा प्रशासन से दोबारा कलाकृतियों को ठीक भी कराया गया था, किंतु नागरिकों की अनदेखी से दोबारा चोरी हो गया। मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी के निर्देश पर शहर के 10 जोन के 58 नालों को चिन्हित किया गया। इन पुलों पर जाली लगाने का काम भी आरंभ कर दिया गया है। 58 पुलों के दोनों किनारों पर मजबूत लोहे की सुरक्षा दीवार बनाई जा रही है। इनमें से लक्ष्मीनगर जोन अंतर्गत खामला चौक सहकार नगर घाट समेत 5 स्थान, धरमपेठ जोन में अंबाझरी ओव फ्लो, यशवंत स्टेडियम नाग नदी, भोले पेट्रोल पम्प के समीप के नाला समेत 11 स्थान, हनुमान नगर जोन में मानेवाड़ा घाट बेसा रोड समेत 5 स्थान, धंतोली जोन में नरेंद्र नगर चौक, सरदार पटेल चौक घाट रोड समेत 7 स्थान, नेहरू नगर जोन में जगनाडे चौक नाला समेत 4 स्थान, गांधीबाग जोन में गंगाबाई घाट पुल समेत 5 स्थान, सतरंजीपुरा जोन में शांतीनगर नाला जैन मंदिर के समीप समेत 5 स्थान, लकडगंज जोन में कृषि विद्यापीठ समेत 5 स्थान, आशीनगर जोन में अशोक चौक समेत 6 स्थान और मंगलवारी जोन में पुलिस तालाब समेत 5 स्थानों पर सुरक्षा जाली लगाई गई है।

स्वच्छता को जिम्मेदारी माने नागरिक

डॉ गजेन्द्र महल्ले, संचालक, घनकचरा व्यवस्थापन कक्ष, मनपा के मुताबिक शहर में कचरा संकलन और स्वच्छता को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। शहर के 58 नालों को कचरा डालने से सुरक्षित रखने जाली लगाई गई है, किंतु समीप ही अब कचरा को डालने की जानकारी मिली है। प्रशासन के साथ ही नागरिकों ने भी सजगता दिखाते हुए नालों के किनारों की सुरक्षा को जिम्मेदारी मानकर निगरानी रखना चाहिए। इन स्थानों से कचरा हटाने का निर्देश कचरा संकलन एजेंसियों को दिया गया है।




Created On :   26 Nov 2024 7:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story