Nagpur News: यूनिवर्सिटी के प्रभारी प्र-कुलगुरू पद पर डॉ. राजेंद्र काकडे ने संभाला पदभार

यूनिवर्सिटी के प्रभारी प्र-कुलगुरू पद पर डॉ. राजेंद्र काकडे ने संभाला पदभार
  • नागपुर विश्वविद्यालय के प्रभारी प्र-कुलगुरू पद पर डॉ. राजेंद्र काकडे
  • गुरूवार 31 अक्टूबर को कार्यभार संभाला

Nagpur News : राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के प्रभारी प्र-कुलगुरू पद पर डॉ. राजेंद्र काकडे ने गुरूवार 31 अक्टूबर को कार्यभार संभाला। औषधी निर्माणशास्त्र विभाग के प्रोफेसर डॉ. काकडे ने प्रभारी प्र-कुलगुरू का पदभार संभालने के बाद आभार जताया। प्रभारी कुलगुरू डॉ. प्रशांत बोकारे ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस समय कुलसचिव डॉ. राजू हिवसे, वित्त एवं लेखाधिकारी डॉ. हरीश पालीवाल, परीक्षा एवं मूल्यांकन बोर्ड के प्रभारी निदेशक डॉ. संजय कविश्वर, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय के अधिष्ठाता डॉ. प्रशांत माहेश्वरी, मानविकी संकाय अधिष्ठाता डॉ. शामराव कोरेटी, इंटरडिसिप्लिनरी स्टडीज विभाग के अधिष्ठाता डॉ. प्रशांत कडू, आईआईएल प्रभारी निदेशक डॉ. निशिकांत राऊत, नॉलेज सोर्स सेंटर के निदेशक डॉ. विजय खंडाल, डाॅ. संजय ढोबले, डॉ. कीर्तिकुमार रणदिवे, उपकुलसचिव संजय बाहेकर, डॉ. राजेंद्र उतखेडे, उमेश उईके, सहायक कुलसचिव गणेश कुमकुमवार, संजय भोयर, उद्यान अधीक्षक प्रवीण गोतमारे, कुलगुरू कार्यालय से सतीश साधनकर एवं अन्य उपस्थित थे।

एक महीने तक पद खाली रहा

नागपुर विवि के पूर्व कुलगुरू डॉ. सुभाष चौधरी का हाल ही में निधन हो गया। कुलगुरू के निधन के बाद राज्यपाल ने विश्वविद्यालय को पत्र भेजकर कहा कि अब प्र-कुलगुरू का कार्यकाल भी समाप्त हो गया है। डॉ. चौधरी के दो बार निलंबन के बाद भी प्र-कुलगुरू डॉ. संजय दुधे पद पर बने रहे। लेकिन कुलगुरू डॉ. चौधरी के निधन के कारण डाॅ. दुधे को इस्तीफा देना पड़ा। इसके बाद एक महीने तक प्र-कुलगुरू का पद खाली रहा। आखिरकार डॉ. राजेंद्र काकड़े को प्रभारी प्र-कुलगुरू पद का कार्यभार सौंपा गया।


Created On :   31 Oct 2024 2:37 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story