Nagpur News: शैक्षणिक गुणवत्ता वीडियो निर्माण में मनपा के शिक्षक अव्वल, 6 को मिला पुरस्कार

शैक्षणिक गुणवत्ता वीडियो निर्माण में मनपा के शिक्षक अव्वल, 6 को मिला पुरस्कार
  • शिक्षकों के गुणवत्तापूर्ण वीडियो को लेकर सर्वत्र प्रशंसा हो रही
  • मनपा के शिक्षक अव्वल, 6 को मिला पुरस्कार

Nagpur News : राज्य सरकार की ओर से आयोजित शैक्षणिक वीडियो निर्मिती स्पर्धा में महानगरपालिका के शिक्षकों को पुरस्कार प्राप्त हुए है। करीब 6 समूह में आयोजित स्पर्धा में मनपा की शिक्षिका शुभांगी पोहरे, दीप्ती बिस्ट, वैशाली चिडे, ज्योति कोहले, नंदा उत्तम बोहरपी, सीमा भिडे, वनिता तऱ्हाणे, भारत गोसावी को सफलता मिली है। शिक्षकों की सफलता पर मनपा आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी, अतिरिक्त आयुक्त आंचल गोयल, शिक्षणाधिकारी साधना सयाम ने अभिनंदन किया है। राज्य सरकार की ओर से गुणवत्ता शैक्षणिक वीडियो निर्मिती स्पर्धा में कक्षा पहली कक्षा दसवीं तक के लिए गणित , अंग्रेजी, परिसर अभ्यास, विज्ञान, सामाजिकशास्त्र समेत अन्य विषयाों के लिए तहसील,जिला और राज्यस्तर पर तीन समूह में स्पर्धाका आयोजन किया गया था। इसमें से तहसीलस्तरिय भाषा समूह में प्रथम स्थान पन्नालाल देवडिया हिंदी माध्यमिक स्कूल की शिक्षिका शुभांगी पोहरे को हिंदी भाषा के लिए प्रथम पुरस्कार के साथ ही सामाजिकशास्त्र के लिए जिलास्तरीय प्रथम पुरस्कार भी मिला है। इससे पहले साल 2015 में आदर्श शिक्षक पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुकी है। इसके साथ ही सुरेंद्रगड हिंदी माध्यमिक स्कूल की विज्ञान शिक्षक दिप्ती बिष्ट को तहसीलस्तरिय प्रथम क्रमांक मिला है।

शिक्षकों के गुणवत्तापूर्ण वीडियो को लेकर सर्वत्र प्रशंसा हो रही

पन्नालाल देवडिया हिंदी उच्च प्राथमिक स्कूल के शिक्षक भारत गोसावी को परिसर अभ्यास के लिए तहसील स्तरिय प्रथम पुरस्कार जयताला की माध्यमिक स्कूल की शिक्षक वैशाली चिडे को कक्षा 10 वीं विषय के गणित में तहसीलस्तरिय प्रथम क्रमांक और शिक्षक ज्योती कोहले को तहसीलस्तरिय कक्षा 8 भाषा समूह में द्वितीय पुरस्कार मिला है। जयताला माध्यमिक स्कूल की शिक्षक वनिता तऱ्हाणे को तहसीलस्तरिय गणित विषय में प्रथम पुरस्कार, नंदा उत्तम बोहरपी को को भी तहसीलस्तरीय प्रथम क्रमांक प्राप्त हुआ है। विवेकानंद हिंदी उच्च प्राथमिक स्कूल की शिक्षक सीमा भिडे को गणित विषय में जिलास्तरीय प्रथम पुरस्कार मिला है। सभी शिक्षकों के गुणवत्तापूर्ण वीडियो को लेकर सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।

Created On :   13 Oct 2024 12:37 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story