- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- रेलवे के स्विमिंग पूल में...
Nagpur News: रेलवे के स्विमिंग पूल में आर्किटेक्ट की मौत, तैरते वक्त पड़ा मिर्गी का दौरा
- स्विमिंग पूल में दर्दनाक हादसा
- मिर्गी का दौरा पड़ने से आर्किटेक्ट की मौत
- आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया गया
Nagpur News : रेलवे के स्विमिंग पूल में दर्दनाक हादसा हुआ है। तैरते वक्त मिर्गी का दौरा पड़ने से आर्किटेक्ट की मौत हो गई है। हादसे से हड़कंप मचा रहा। इस बीच सदर थाने में आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया गया है। वाठोड़ा क्षेत्र के चैतन्य नगर निवासी अमित प्रदीप बॅनर्जी 28 वर्ष पेशे से आर्किटेक्ट था और निजी तौर पर काम करता था। सदर स्थित पुराने वीसीए स्टेडियम के पास रेलवे का स्विमिंग पूल है। जहां उसने एक महीने तैरने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। करीब पंद्रह बीस दिन से वह तैरने के लिए जा रहा था। जिसके चलते रविवार सुबह भी करीब सात बजे के दौरान वह दोपहिया वाहन से सदर पहुंचा। स्विमिंग पूल में तैरते वक्त उसे अचानक मिर्गी का दौरा पड़ा। जिससे वह पानी में डूब गया था। हादसे के वक्त वहां पर और भी लोग थे। दो प्रशिक्षक भी थे। इस बीच जैसे ही अमित के डूबने का पता चला, वैसे ही जॉन नामक प्रशिक्षक ने उसे बाहर निकला। बेहोशी की हालत में उसे एलआईसी चौक के पास निजी अस्पताल ले गए। जहां उपचार के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। अमित के बड़े भाई भानुप्रताप बैनर्जी ने बताया कि अमित को मिर्गी का दौरा पड़ने की बीमार थी। उसका उपचार किया जा रहा था। हादसे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। जिससे परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।
मां ने किया था मना
भानु ने यह भी बताया कि उसकी बीमारी के कारण मां ने तैरने के लिए मना किया था, लेकिन एक महीने के लिए ही स्विमिंग पूल में तैरने का रजिस्ट्रेशन करने के कारण अमित का कहना था कि महीना खत्म होने में कुछ दिन बाकी है। उसके बाद नहीं जाएगा।
भाई दूज के दिन मिला कभी न भरने वाला जख्म
अमित की मौत से उसकी बहन और परिवार के अन्य सदस्यों को भाई दूज के दिन कभी न भरने वाला जख्म मिला है। इस दिन बहन अपने भाई के लंबे आयु की कामना करती है, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। उसे एक बहन और एक भाई है। पिता पीओपी के ठेके लेते है तथा मां गृहणी है।
Created On :   4 Nov 2024 12:29 PM GMT