Nagpur News: फूलों की खुशबू की बजाय बदबू से परेशानी, नेताजी मार्केट में गंदगी से बुरे हाल

फूलों की खुशबू की बजाय बदबू से परेशानी, नेताजी मार्केट में गंदगी से बुरे हाल
  • मध्य भारत का एकमात्र थोक फूल बाजार
  • अलग-अलग राज्यों से लगभग 100 टन से अधिक किस्म किस्म के फूल आते हैं
  • 6 टन फूल खराब होकर कचरे में जाते हैं

Nagpur News : उपराजधानी के नेताजी मार्केट को मध्य भारत का एकमात्र थोक फूल बाजार माना जाता है। प्रतिदिन बाजार में अलग-अलग राज्यों से लगभग 100 टन से अधिक किस्म किस्म के फूल आते हैं। जिले के अलावा आसपास के शहरों तक पहुंचने के बाद प्रतिदिन लगभग 6 टन फूल खराब होकर कचरे में जाते हैं। मनपा के धरमपेठ जोन से कचरा संकलन एजेंसी एजी एन्वायरों को प्रतिदिन दो मर्तबा कचरा संकलन कर भांडेवाड़ी में पहुंचाने का निर्देश दिया गया है, लेकिन कचरा एजेंसी की कोताही के चलते मार्केट में आनेवाले नागरिकों को खासी परेशानी होती है। रविवार को भाई-दूज के लिए आनेवाले ग्राहकों को दो दिनों से जमा फूलों की गंदगी और बदबू सहन करने को मजबूर होना पड़ रहा है। मार्केट के अलग-अलग हिस्सों में फूलों के कचरे के ढेर में आवारा पशुओं के आने से भी परेशानी हो रही है।

करीब 6 माह पहले मनपा आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी ने नेताजी फुले मार्केट का निरीक्षण किया था। इस दौरान फूल विक्रेताओं से चर्चा की थी। फूल विक्रेताओं ने परिसर में फूलों के अवशेष और कचरे की गंदगी और बदबू को लेकर शिकायत की थी। इस शिकायत पर आयुक्त डॉ चौधरी ने धरमपेठ जोन के सहायक आयुक्त प्रकाश वराड़े और घनकचरा व्यवस्थापन कक्ष के उपायुक्त डॉ गजेन्द्र महल्ले को रोजाना सफाई कराने का निर्देश दिया था। इतना ही नहीं कचरा संकलन एजेंसी एजी एन्वायरों को रोजाना दो मर्तबा कचरा उठाने का निर्देश दिया था, लेकिन दीपावली के दौरान फुले बाजार में कचरा पड़ा होने के बाद भी सफाई नहीं हो रही है।

अगरबत्ती यूनिट पर कार्रवाई जारी

पिछले साल अक्टूबर माह में मनपा ने खराब और फूलों के कचरे से अगरबत्ती बनाने की पहल आरंभ की है। शहर में बड़ा ताजबाग और गणेश टेकड़ी मंदिर परिसर खराब और निरूपयोगी फूलों से अगरबत्ती बनाना आरंभ कर दिया है। इसी तर्ज पर मनपा ने सेन्ट्रल इंन्स्टिटयूट ऑफ मेडिसिनल एन्ड एरोमेटिक प्लान्ट के सहयोग से अगरबत्ती बनाने का फैसला किया है। नीरी को प्लांट तैयार करने के लिए मनपा से 4500 वर्गफीट जगह मिलना है। स्वयंसेवी संस्था विभा के स्वयंसेवकों के माध्यम से अगरबत्ती को तैयार किया जाएगा। यह प्रक्रिया फिलहाल अंतिम चरण में है।

कचरा संकलन एजेंसी को निर्देेश देंगे

प्रकाश वराड़े, सहायक आयुक्त, धरमपेठ जोन मनपा के नेताजी मार्केट के फूलों के वेस्ट से बेस्ट तैयार करने को लेकर प्रक्रिया की जा रही है। इस संदर्भ में अंतिम चरण में प्रस्ताव बनाया जा रहा है। फिलहाल फूलों के कचरे को हटाने के लिए कचरा कंपनी को निर्देश दिया गया है। कचरा कंपनी एजी एन्वायरों के काम पर निगरानी करने के साथ ही लगातार सफाई करने की ताकिद भी दी गई है।


Created On :   3 Nov 2024 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story