Nagpur News: छापा मार कार्रवाई में मिला हथियारों का जखीरा, दो नाबालिगों के अलावा तीन धराए

छापा मार कार्रवाई में मिला हथियारों का जखीरा, दो नाबालिगों के अलावा तीन धराए
  • मध्य प्रदेश के उज्जैन से लाई थी तलवारें
  • छापा मार कार्रवाई में खुलासा
  • दो नाबालिग सहित तीन चढ़े हत्थे

Nagpur News : छापा मार कार्रवाई के दौरान कलमना पुलिस के हाथ हथियारों का जखीरा लगा है। प्रकरण दर्ज कर उनसे आधा दर्जन तलवारें जब्त की गई हैं। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकी उनके दो नाबालिग साथियों को हिरासत में लिया गया है। सोमवार दोपहर उन्हें अदालत में पेश किया गया था। आरोपी प्रशांत रमेश चट्टे और दीपक हरीकिशन निमकर और पियूष अतुल साखरे तीनों की उम्र 19 वर्ष है। साथ ही उनके दो नाबालिग साथियों को हिरासत में लिया गया है।

संबंधित थाने की पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि आरोपियों के पास बड़ी संख्या में अवैध शस्त्रों का जखीरा रखा हुआ है। इससे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की आशंका भी जताई गई थी। उल्लेखनीय है कि कुछ असमाजिक तत्वों की मदद से चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने की आशंका बनी रहती है। इसकी गंभीरता देखते हुए पुलिस ने आरोपियों के घरों में सोमवार तड़के साढ़े तीन बजे के दौरान छापा मारा।

घरों की तलाशी के दौरान उनसे करीब छह तलवार जब्त की गई है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर से तलवारें लाईं थी। आरोपी इसका इस्तमाल करने वाले थे। उसकी जांच पड़ताल की जा रही है, लेकिन हथियारों के बरामद जखीरे से पुलिस के भी कान खड़े हो गए हैं। आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस बीच दोपहर में उन्हें अदालत में पेश किया गया था।

जहां से नाबालिगों को सुधारगृह में भेज दिया गया है। जबकी आरोपियाें को पुलिस रिमांड में लिया गया है। पुलिस आयुक्त डॉ. रविंद्रकुमार सिंगल, सह पुलिस आयुक्त निसार तांबोली, अपर आयुक्त प्रमोद शेवाले, परिमंड़ल क्र.5 के उपायुक्त निकेतन कदम, कामठी विभाग के सहायक उपायुक्त विशाल क्षीरसागर, कलमना थाने के निरीक्षक प्रवीण काले, सतिश आडे, उपनिरीक्षक संतोषकुमार रामलोड, दीपक धानोरकर, चंद्रशेखर यादव, रविकुमार शाहू, संदीप ढाले, मंगेश लोही और संतोष पांडे ने कार्रवाई की है।

Created On :   11 Nov 2024 12:41 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story