- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- चुनावी पोस्टर्स-बैनर हटाने की...
Nagpur News: चुनावी पोस्टर्स-बैनर हटाने की जिम्मेदारी धकेल रहे अधिकारी, कार्रवाई को लेकर असंमजस
- अब भी शहर के कई चौराहों पर शत-प्रतिशत मतदान के आह्वान वाले होर्डिंग्स
- वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
Nagpur News : राज्य में नई सरकार के गठन के लिए प्रयास हो रहे हैं, लेकिन अब भी शहर के कई चौराहों पर शत-प्रतिशत मतदान के आह्वान वाले होर्डिंग्स चौराहों पर नजर आ रहे हैं। इन होर्डिंग्स के लगे होने से ट्रैफिक सिग्नल के साथ ही नागरिकों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन मनपा और जिला प्रशासन के बीच रस्साकशी में होर्डिंग्स हटाने को लेकर कोई भी पहल नहीं हो रही है।
अधिकारियों का अपना दावा : पिछले माह आदर्श आचार संहिता लागू होने के 48 घंटे के भीतर महानगरपालिका क्षेत्र में सरकारी योजनाओं के विज्ञापन, नेताओं और संभावित प्रत्याशियों के बैनर, होर्डिंग्स हटा दिए गए थे। इसके बाद जिला प्रशासन ने शहर भर में करीब 500 स्थानों पर होर्डिंग्स लगाए थे। 20 नवंबर को मतदान प्रक्रिया के लिए शत-प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया गया। 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना के बाद भी होर्डिंग्स अब भी बने हुए हैं। मनपा के अधिकारियों का दावा है कि जिला प्रशासन ने बगैर अनुमति के होर्डिंग्स लगाए थे, ऐसे में अब हटाने की जिम्मेदारी भी लेना चाहिए।
जिम्मेदारी धकेलने का प्रयास : शहर के घाट रोड के सरदार पटेल चौक, मेयो अस्पताल चौक, अग्रसेन चौक, गांधी पुतला चौक, आजमशाह चौक, टेलीफोन एक्सचेंज चौक पर पिछले दो दिन से अवैध होर्डिंग्स की बाढ़ आ गई है। इन होर्डिंग्स में भारी बहुमत से जिताने पर दादा और भाऊ का अभिनंदन किया गया है। इन होर्डिग्स को बगैर अनुमति के ट्रैफिक सिग्नल पर लटका दिया गया है। मनपा प्रशासन के कर विभाग का कहना है कि इन्हें हटाने की जिम्मेदारी जोन कार्यालयों की है। अवैध रूप से लगे होर्डिंग्स को लेकर मनपा की अनदेखी से बड़ी दुर्घटना की आशंका बन गई है।
जोन कार्यालयों की जिम्मेदारी
मिलिंद मेश्राम, उपायुक्त, कर विभाग, के मुताबिक मनपा मुख्यालय में अवैध होर्डिंग्स को हटाने के लिए कोई भी अतिरिक्त संसाधन अथवा टीम नहीं है। जोन स्तर पर अतिक्रमण कार्रवाई करने वाली टीम से ही होर्डिंग्स को हटाया जाता है। मतदान से पहले जिला प्रशासन ने बगैर अनुमति के जनजागरण के लिए होर्डिंग्स लगाए थे। इन होर्डिंग्स को लेकर मनपा को जानकारी नहीं दी गई। ऐसे में चुनाव के बाद जिला प्रशासन ने ही होर्डिंग्स को हटाना चाहिए।
पत्र जारी : मनपा मुख्यालय के विज्ञापन विभाग से बुधवार को पत्र जारी किया गया है। इस पत्र में अपने-जोन के कार्यक्षेत्र के साथ ही प्रमुख चौराहों और सिग्नलों के समीप के होर्डिंग्स हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
Created On :   28 Nov 2024 8:06 PM IST