- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- भास्कर गरबा का आगाज - सबसे बड़े...
Nagpur News: भास्कर गरबा का आगाज - सबसे बड़े आयोजन में डांडिया की खनक के साथ मां की आराधना
- ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न स्टेप्स का होगा अनोखा संगम
- दैनिक भास्कर का खास आयोजन ‘भास्कर गरबा-2024’ का आगाज हो गया
Nagpur News : सामाजिक सरोकार से जुड़े अखबार दैनिक भास्कर का खास आयोजन ‘भास्कर गरबा-2024’ का आगाज हो गया है। 8 से 11 अक्टूबर तक शाम 6.30 बजे से शहर के कस्तूरचंद पार्क में गरबा शुरु हो गया। जगमगाते दीपों के बीच माता की आराधना के साथ डांडिया की खनक, सुर और ताल पर ट्रेडिशनल व मॉडर्न स्टेप्स का अनोखा संगम देखने को मिला। गरबा में हिस्सा ले रहे गरबा प्रेमियों की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। साेमवार को कस्तूरचंद पार्क में सभी ने अंतिम तैयारी का आनंद उठाया गया था। रंग मिलान ग्रुप अहमदाबाद के गरबा प्रशिक्षक ने बताया कि इस बार 7 की बजाय 9 स्टेप्स में गरबा होगा। नए फ्रेशर्स को देखते हुए नए-नए स्टेप्स तैयार किए गए हैं। ट्रेडिशनल के साथ ही मॉडर्न स्टेप्स और युवाओं के पसंदीदा गीतों व स्टेप्स को शामिल किया गया है। दैनिक भास्कर ने 2002 से गरबा की शुरुआत की थी। पहली बार गुजरात का मशहूर फोक डॉन्स गलगोट की प्रस्तुति होगी। इसके अलावा डांडिया, जोड़ी रास, पार्टनर चेंज जैसी अनाेखी प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी।
इनका मिल रहा सहयोग
भास्कर गरबा के लिए केसर लैंड्स, आशीष एनएक्स, आदित्य अनघा, पाटनी स्कोडा, रोकड़े ज्वेलर्स, ऑरेंज सिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, कुकरेजा इंफ्रास्ट्रक्चर, हल्दीराम, स्वादिती प्रीमियम एंड एरोमेटिक, पानीनो सैंडविच, मॉयल लि., सेंट पॉल कॉलेज ऑफ फार्मेसी, डब्ल्यूसीएल, केक लिंक्स, क्लियर प्रीमियम वॉटर, लैविश, द प्रॉमिस्ड सोलूशंस, इन बीसीएन न्यूज, रेडियो मिर्ची और मिर्ची लव, गाना, शोबिज एंटरटेनमेंट ने सहयोग किया है।
किसने क्या कहा
इस आयोजन में मेरे साथ मेरी पत्नी हेमा, बेटा साहिल, बहू शिवानी, बेटी निधि और भतीजा उदित मिलकर सहभागी होते हैं। भास्कर गरबा खेलने के लिए पूरा परिवार उत्साहित होता है।
- सतीश पडघाम व हेमा पडघाम
मैं दो साल से यहां गरबा खेलने आ रही हूं। मुझे दैनिक भास्कर का गरबा सबसे हटकर और अनूठा लगता है।
-मैरी मैरियान
मुझे हर साल भास्कर गरबा का इंतजार रहता है। यहां गरबा खेलने में अलग आनंद आता है।
-प्राची प्रजापति
नवरात्रि में भास्कर गरबा में शामिल होने का इंतजार रहता है, इसलिए मैं नियमित अखबार देखती हूं।
-गीता दासर
मैं पहली बार गरबा खेलूंगी। मुझे प्रशिक्षण के दौरान ही इतना आनंद आया कि अब गरबा खेलने के लिए बेताब हूं।
-कल्याणी गौर
10 साल से भास्कर गरबा में शामिल हो रहा हूं। मुझे हर साल भास्कर गरबा का इंतजार रहता है।
-राजेश शिवहरे
मै पहली बार गरबा खेलूंगी। प्रशिक्षण के दौरान ही काफी आनंद आया है। अब उत्साह और बढ़ा है।
- संस्कृति सोनवाणे
मैं सात साल से हर साल भास्कर गरबा में शामिल होता हूं। यह एक अनोखा आयोजन है।
- दीपक वराडे
जबसे भास्कर गरबा शुरू हुआ है, तब से बिना चूके इस आयोजन में प्रतिभागी बनकर गरबा खेलता हूं।
- बलराम साहू
15 साल से भास्कर गरबा में हिस्सा ले रहा हूं। यह आयोजन शहर का सबसे अच्छा आयोजन है।
-शक्ति बोपचे
हम लोग पहली बार शामिल हो रहे हैं। प्रशिक्षण के बाद से ही काफी उत्साह है। अब गरबा खेलने का बेसब्री से इंतजार है।
-वरुण सोनी व आंचल सेन
Created On :   8 Oct 2024 7:41 PM IST