- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- देसी शराब की पेटियों से लदे मिनी...
Nagpur News: देसी शराब की पेटियों से लदे मिनी ट्रक को पुलिस ने छोड़ा, मिले थे पक्के बिल
- चुनाव के मद्देनजर जमकर शुरू है वाहनों में लदे माल की चेकिंग
- अंबाझरी पुलिस की अलर्टनेस नजर आई सामने
- जांच के बाद पक्के बिल होने के कारण पुलिस को छोड़ना पड़ा वाहन
Nagpur News : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शहर पुलिस अलर्ट मोड में आ चुकी है। शहर के अंदर और बाहर से आनेवाले सभी छोटे और बड़े वाहनों की जांच शुरू है। खासकर कारों, मालवाहक छोटे वाहनों की गहन जांच पुलिस की ओर से की जा रही है। इस कार्य में अंबाझरी पुलिस का भी अलर्टनेस सामने आया है। सोमवार को अंबाझरी पुलिस ने गश्त के दौरान देसी शराब की पेटियों से लदे मिनी ट्रक को रोका। इस वाहन में देसी शराब की 380 पेटियां की छानबीन की गई, जिसमें करीब 31 हजार से अधिक देसी शराब की बोतलें भरी हुई थीं। पुलिस ने संदेह के आधार पर इस मिनी ट्रक को रोककर जहां अलर्टनेस मोड पर होने का परिचय दिया, वहीं ट्रक में लदे माल के पक्के बिल होने के कारण अंबाझरी पुलिस ने मिनीट्रक को माल सहित छोड दिया। ट्रक को रोकने के बाद अंबाझरी के वरिष्ठ थानेदार विनायक गोल्हे खुद भी मौके पर पहुंचकर मिनी ट्रक में लदी देसी शराब की पेटियों की छानबीन की। इस दौरान नागरिकों की आस- पास में भीड़ जमा हो गई थी।
एक-एक पेटी की जांच
सूत्रों से मिली जानकारी ने पुलिस ने शक के आधार पर मिनी ट्रक में लदी देसी शराब की एक-एक पेटी की जांच की। पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही अंबाझरी पुलिस ने ट्रक में लदी देसी शराब की पेटियों को ट्रक के साथ छोडा। यह माल वाहन चालक अलग- अलग जगह पर छोड़ने ले जा रहा था, तभी अंबाझरी पुलिस ने नाकाबंदी में वाहन के अंदर लदी देसी शराब की पेटी को देखकर रोक लिया। चालक सटीक जबाब नहीं दे पा रहा था, जिसके चलते पुलिस का शक और गहरा हो गया। अंत में जब पूरा बिल पुलिस को दिखाया गया, तब पुलिस ने मिनी ट्रक में लदी देसी शराब की पेटियों को लेकर जाने दिया।
Created On :   18 Nov 2024 8:27 PM IST