Nagpur News: महाराष्ट्र के समान सभी राज्यों में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाना जरुरी-जैन

महाराष्ट्र के समान सभी राज्यों में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाना जरुरी-जैन
  • उत्कृष्ट कार्य के लिए पत्रकारों को सम्मान
  • जनहित के लिए संघर्ष करते रहते हैं पत्रकार

Nagpur News पत्रकारिता के मूल्यों व उद्देश्यों का जिक्र करते हुए नेशनल मीडिया फाउंडेशन दिल्ली के अध्यक्ष राजेंद्र जैन ने कहा है कि महाराष्ट्र के समान सभी राज्यों में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाना जरुरी है। उन्होंने कहा कि विविध चुनौतियों के बाद भी पत्रकारिता के क्षेत्र में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो जनहित के लिए संघर्ष करते रहते हैं। एनएमएफ के तत्वाधान में 52 वें भारतीय पत्रकारिता स्थापना दिवस के अवसर पर सिविल लाइन वनामति के सभागृह में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जैन इसी कार्यक्रम में बोल रहे थे। समारोह का उद्घाटन पूर्व राज्यसभा सदस्य विजय दर्डा ने किया। विधानपरिषद सदस्य कृपाल तुमाने, अभिजीत वंजारी, अतिरिक्त विभागीय आयुक्त डॉ.माधवी खोडे चवरे, जेम्स एंड ज्वेलरी एसोसिएशन आफ इंडिया के अध्यक्ष राजेश रोकडे, ओपी यादव, अमोल गूजर, समीर सोहनी मंच पर थे।

दैनिक भास्कर के लोधी सम्मानित : समारोह में दैनिक भास्कर के वरिष्ठ संवाददाता रघुनाथसिंह लोधी को पत्रकार गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। साथ ही वैभव गांजापुरे, योगेश पांडे, राजेश रामपुरकर, रजत वशिष्ठ, अमर काणे, गजानन उमाठे, जीतेंद्र शिंगाडे, इमरान शेख, विलास लारोकर, पंकज दलवी, अजय राजकारणे, दीपक पटेल, कुमार मसराम, निखिल भुते, रश्मि मदनकर, राजेश रोकडे, केतन पलसकर, चंद्रशेखर मोहिते को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश पाठक व मनीषा उमरेडकर ने किया।

विश्वसनीयता जरुरी : सुरेश पाठक ने पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव का विस्तृत विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि बदलाव अनुचित नहीं है। समय के अनुरुप नई बातों को स्वीकार करना चाहिए। लेकिन विश्वसनीयता कायम रहनी चाहिए। पत्रकारिता की शुरुआत और उद्देश्य का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि पत्रकारिता पेशा नहीं बल्कि पेशन रहा है। पत्रकारिता में तत्वों व वस्तुनिष्ठता का सबसे अधिक महत्व है।

पत्रकारिता का कार्य वंदनीय : विधानपरिषद सदस्य कृपाल तुमाने ने कहा कि पत्रकारिता का कार्य वंदनीय है। प्रत्येक क्षेत्र के समान इस क्षेत्र में भी निरंतर बदलाव हो रहा है। पत्रकारिता के माध्यम व मायने बदलने लगे हैं। लेकिन पत्रकारिता को समाज व राष्ट्रसेवा का माध्यम माननेवालों की इस क्षेत्र में कमी नहीं है। बदले दौर में पत्रकारों को हर क्षेत्र की जानकारी के लिए अपडेट रहना होगा।

Created On :   30 Jan 2025 4:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story