Nagpur News: मां को पीटा, तो बेटे ने गला घोंटकर पिता को मार डाला

मां को पीटा, तो बेटे ने गला घोंटकर पिता को मार डाला
  • शव भारी था, ठिकाने नहीं लगा पाया
  • थाने में जाकर कर दिया समर्पण

Nagpur News मां को पीटा, बेेटे ने गुस्से में आकर शराबी पिता की गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को मां के साथ मिलकर ठिकाने लगाने का प्रयास किया, लेकिन शव भारी होने के कारण उठा नहीं सका और थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। इस घटना से हड़कंप मचा रहा। हुडकेश्वर थाने में हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया। किशोर को हिरासत में लिया गया है। मां को गिरफ्तार किया गया है।

मृतक इंगोले नगर में किराए से रहने वाला मुकेश (57) है। वह हार्डवेयर की दुकान में काम करता था। परिवार में पत्नी उर्मिला और दो पुत्र हैं। बड़ा पुत्र पुणे स्थित मेट्रो में अभियंता है। छोटा 17 वर्षीय पुत्र 10वीं कक्षा में अध्ययनरत है। सोमवार किशोर पुत्र की प्रायोगिक परीक्षा थी। पिता मुकेश शराब का आदी था। नशे में वह आए दिन पत्नी से विवाद कर कर उसे पीटता था। रविवार की शाम को भी वह नशे में घर आया और पत्नी से विवाद और हाथापाई करने के बाद घर से निकल गया। रात करीब 10 बजे फिर शराब पीकर घर लौटा। उस समय भी उसने पत्नी उर्मिला से विवाद किया और उसकी कलाई मरोड़ दी और छोटे पुत्र ने धक्का देकर बाजू में किया। बाद में पलंग पर लेटे-लेटे गाली-गलौज करने लगा। इससे गुस्से में आए किशोर ने पिता मुकेश को धक्का देकर नीचे गिराया, तो उसकी नाक से खून बहने लगा। बाद में किशोर ने मुकेश का का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पिता के शरीर से कोई हलचल नहीं होने पर मां-बेटे घबरा गए। खून के धब्बों को साफ करने के बाद उन्होंने शव को बोरी में डालकर कहीं बाहर फेंकने की योजना बनायी, लेकिन शव से भारी होने से बाहर ले जाना दोनों के बस में नहीं था। तब किशोर ने मदद के लिए दोस्त ओम को घर बुला लिया।

दोस्त की सलाह पर थाने पहुंचा : किशोर ने ओम को प्रकरण के बारे में बताया। ओम ने उससे कहा, यह जोखिम भरा काम है। फंस जाओगे और पुलिस के पास जाने की सलाह दी। पश्चात किशोर दोस्त के साथ संबंधित थाने पहुंचा। मौजूद उपनिरीक्षक सुरेश आठवले को घटना के बारे में बताया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शव बोरी में रखा हुआ था। कानूनी प्रक्रिया के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही किशोर का बड़ा भाई नागपुर पहुंचा।

9 वर्ष पहले भी पत्नी ने थाने में की थी शिकायत : मुकेश शराब का आदी होने से परिवार काफी परेशान था। करीब 8-9 साल पहले जब यह परिवार कोतवाली थाना क्षेत्र में किराए से रहता था, उस समय उसकी पत्नी उर्मिला ने कोतवाली थाने में मारपीट करने की शिकायत की थी। मामला घरेलू कलह से जुड़ा होने के कारण मुकेश को समझाकर चेतावनी दी गई, लेकिन कुछ िदन ठीक रहने के बाद मुकेश की फिर वही हरकत चालू हो गई थी। मामले की जांच जारी है।

Created On :   21 Jan 2025 12:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story