Nagpur News: डॉक्टरों की टीम ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस, डॉ बोधनकर ने की शिरकत

डॉक्टरों की टीम ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस, डॉ बोधनकर ने की शिरकत
  • कौशल्यम का अनावरण
  • दिव्यांग लोगों को समाज में बराबरी के स्तर पर लाने की जरूरत

Nagpur News : उपराजधानी में अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर महानगर के जानेमाने डॉक्टरों ने शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के इलाज और उनकी परेशानियों को लेकर चर्चा की। न्यू हेल्थ सिटी अस्पताल और COMHAD UK के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में कई लोगों ने हिस्सा लिया। बतौर मुख्य अतिथि कार्यकारी संचालक COMHAD डॉ. उदय बोधनकर ने सभी का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में डॉक्टरों की टीम शामिल थी। पीडियाट्रिशियन डॉक्टर सुदीप यादव और पेडिएट्रिक न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर विनीत वानखेड़े खासतौर से कार्यक्रम में उपस्थित थे।

कौशल्यम का अनावरण

न्यूरोडेवलपमेंटल यूनिट का अनूठा नाम "कौशल्यम" का अनावरण किया गया। इस कार्यक्रम का एक हिस्सा यूडीआईडी ​​कार्ड था, जिसके लाभ और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जागरूकता फैलाई गई। जिसमें मंजूश्री अतिथि वक्ता थीं। यह कार्यक्रम प्रतिष्ठित परामर्शदाता बाल रोग विशेषज्ञों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।


डॉ. योगेश टेंभेकर (बाल नेफ्रोलॉजिस्ट), डॉ. अमरजीत वाघ (बाल न्यूरोलॉजिस्ट), डॉ. सूरज इंगोले (बालरोग विषेशज्ञ) खास तौर से मौजूद रहे। डॉ. पल्लवी बापट पिंगे, विकासात्मक शिशु रोग विशेषज्ञ ने अस्पताल की इस नई यूनिट के बारे में चर्चा की और दर्शकों को चिकित्सक और मानसिक स्वास्थ्य पेशेवर की टीम से परिचित कराया।

दिव्यांगों को लेकर समाज में व्याप्त पूर्वाग्रह और भेदभाव को दूर करने के लिए, उनसे जुड़े मुद्दों को लेकर दुनिया भर में लोगों को जागरूक करने तथा दिव्यांग लोगों को समाज में बराबरी के स्तर पर लाने के लिए उन्हें आर्थिक व सामाजिक रूप से सुदृढ़ बनाने के मौके पैदा करने के लिए प्रयास करने के उद्देश्य से हर साल दुनिया भर में 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस मनाया जाता है.

डॉ. उदय बोधनकर ने कहा कि कौशल्यम नाम कौशल, कार्यक्षमता का प्रतीक है। इस न्यूरोडेवलपमेंटल यूनिट की टीम बच्चों और परिवारों के साथ काम करने का प्रयास कर रही है, ताकि उनके कार्य और जीवन के सभी क्षेत्रों में भागीदारी में सुधार हो सके। यह न्यूरोडेवलपमेंटल विकारों, व्यवहार और मानसिक स्वास्थ्य विकारों के लिए मूल्यांकन, निदान और चिकित्सा की सेवाएं प्रदान करता है।


डॉ. पल्लवी बापट पिंगे, विकासात्मक शिशु रोग विशेषज्ञ जैसे विशेषज्ञों की टीम में डॉ. रश्मि बुंदेलवार, व्यावसायिक चिकित्सक; डॉ. अल्पना मुले, फिजियोथेरेपिस्ट; डॉ. प्राची श्रीवास्तव; स्पीच थेरेपिस्ट और श्रीमती अश्विनी जोशी, मनोचिकित्सक; जो बच्चों और परिवारों की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। डॉ. बोधनकर ने टीम को बधाई दी और दर्शकों को इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस की थीम के बारे में बताया और एक कविता के माध्यम से विकलांगता क्या है, इस पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम अस्पताल के सक्षम कर्मचारियों के सहयोग से संचालित किया गया। इस कार्यक्रम में माता-पिता, विशेष रूप से विकलांग बच्चों के परिवार, अस्पताल के कर्मचारी, डॉक्टर, पैरामेडिकल और प्रशासनिक कर्मचारी शामिल हुए।


Created On :   5 Dec 2024 10:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story