Nagpur News: कुंभ मेले के लिए नागपुर मंडल से चलेंगी पांच स्पेशल ट्रेनें, ऐसा रहेगा गाड़ियों का शेड्यूल

कुंभ मेले के लिए नागपुर मंडल से चलेंगी पांच स्पेशल ट्रेनें, ऐसा रहेगा गाड़ियों का शेड्यूल
  • यात्रियों को संगम स्नान के लिए विशेष सौगात
  • नागपुर मंडल से चलेंगी पांच स्पेशल ट्रेनें

Nagpur News. प्रयागराज महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान करने के लिए प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान की जाएं। उनकी यात्रा सुगम और सुखद रहे। इसलिए महाकुंभ के दौरान रेलवे की ओर से 3000 स्पेशल गाड़ियां चलाई जा रही हैं। जिसके अंतर्गत दपूम रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत 5 ट्रेनों को अलग-अलग दिन चलाया जानेवाला है। जो कि मंडल के बालाघाट, गोंदिया व नैनपुर मार्ग से चलनेवाली हैं।

  • गाड़ी क्र. 06005/06006 कन्याकुमारी-गया-कन्याकुमारी कुंभ मेला स्पेशल- (कन्याकुमारी से सोमवार 06 व 20 जनवरी, गया से गुरुवार 09 व 23 जनवरी) (कन्याकुमारी से रात 8.30 बजे, गया से रात 11.55 बजे प्रस्थान)
  • गाड़ी क्र. 06021/06022 कोच्चुवेली-गया-कोच्चुवेली कुंभ मेला स्पेशल (कोच्चुवेली से मंगलवार 07, 21 जनवरी व 4 फ़रवरी, गया से शुक्रवार 10,24जनवरी व 7 फ़रवरी)(कोच्चुवेली से दोपहर 2.00 बजे, गया से रात 11.55 बजे प्रस्थान)
  • गाड़ी क्र. 06001/06002 चेन्नई-गोमतीनगर-चेन्नई कुंभ मेला स्पेशल, (चेन्नई से बुधवार 08,15,22 जनवरी, 05,19,26 फ़रवरी, गोमतीनगर से शनिवार 11,18,25 जनवरी, 8,22 फ़रवरी व 1 मार्च) (चेन्नई से दोपहर 2.20 बजे, गोमतीनगर से 03.45 बजे प्रस्थान)
  • गाड़ी क्र. 06003/06004 कन्याकुमारी-बनारस-कन्याकुमारी कुंभ मेला स्पेशल, (कन्याकुमारी से सोमवार 17 फ़रवरी, बनारस से गुरुवार 20 फ़रवरी) (कन्याकुमारी से रात 8.30 बजे, बनारस से शाम 6.05 बजे प्रस्थान)
  • गाड़ी क्र. 06007/06008 कोच्चुवेली-बनारस-कोच्चुवेली कुंभ मेला स्पेशल (कोच्चुवेली से मंगलवार 18 व 25 फ़रवरी, बनारस से शुक्रवार 21 व 28 फ़रवरी ) (कोच्चुवेली से दोपहर 2.00 बजे, बनारस से शाम 6.05 बजे प्रस्थान)

Created On :   26 Dec 2024 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story