Nagpur News: काेराडी पावर प्लांट की राख में 3 दिन फंसे रहे 4 मवेशी, दलदल से निकालने जेसीबी की ली मदद

काेराडी पावर प्लांट की राख में 3 दिन फंसे रहे 4 मवेशी, दलदल से निकालने जेसीबी की ली मदद
  • जेसीबी की ली मदद
  • दलदल से निकालने की मशक्कत
  • काेराडी पावर प्लांट की राख में 3 दिन फंसे रहे 4 मवेशी

Nagpur News. काेराडी पावर प्लांट से आने वाली राख के चलते पुराना तालाब अब राख के ढेर में तब्दील हो गया है। नारा रोड पर रेलवे ट्रैक के समीप मंगलवार की शाम 4 जानवर दलदल में फंस गए। दलदल में जानवरों के फंसने की जानकारी शुक्रवार की शाम को जानवरों के मालिक संजय वैद्य को मिली। उन्होंने इसकी सूचना मनपा के अग्निशमन दल को दी। कई घंटे की मशक्कत के बाद एक गाय और एक भैंस को सुरक्षित निकाल लिया गया। दलदल और अंधेेरे के कारण अन्य दो भैंसों को शनिवार को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका।

पानी की तलाश में पहुंचे

जानकारी के अनुसार, कोराडी पावर प्लांट से पाइप लाइन की सहायता से तालाब में राख छोड़ी जाती है। मंगलवार काे नारा निवासी संजय वैद्य के 4 जानवर पानी की तलाश में तालाब के राख वाले हिस्से में पहुंच गए। इनमें 3 भैंस और एक गाय राख की दलदल में फंस गई। दो दिन गाय-भैंस नहीं लौटने पर संजय शुक्रवार की शाम को खोजबीन करते हुए तालाब पर पहुंचे। मवोशियों को वहां फंसा देख शाम 7.30 बजे मनपा के अग्निशमन विभाग को सूचना दी।

जेसीबी और मजदूरों का सहारा लेना पड़ा

सूचना मिलते ही सुगत नगर के कर्मचारी अग्निशमन वाहन (एम.एच.-31-एफ.सी.-2830) के साथ मौके पर पहुंचे और रात 8 बजे जानवरों को दलदल से निकालने का प्रयास शुरू किया। पूरे इलाके में दलदल और गहरा अंधेरा होने से कर्मचारियों को खासी परेशानी हो रही थी, लेकिन कई घंटों की मेहनत के बाद शनिवार को तड़के 3 बजे एक गाय और एक भैंस को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि दो भैंस गहरे दलदल में ही फंसी रहीं। शनिवार को सुबह करीब 10 बजे फिर फायर स्टेशन के कर्मचारियों ने प्रयास शुरू किया। इस दौरान 10 मजदूरों के साथ जेसीबी का भी सहारा लेना पड़ा।

Created On :   23 Feb 2025 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story