Nagpur News: खिंडसी में बनने जा रही है फिल्म सिटी, जमीन हस्तांतरण के दिए निर्देश

खिंडसी में बनने जा रही है फिल्म सिटी, जमीन हस्तांतरण के दिए निर्देश
  • यह परिसर भरपूर रोजगार देगा
  • जमीन हस्तांतरण के दिए निर्देश

Nagpur News. रामटेक के खिंडसी परिसर में फिल्म सिटी का निर्माण होगा। प्रस्तावित फिल्म सिटी के लिए राजस्व विभाग सांस्कृतिक विभाग को जमीन हस्तांतरित करेगा। 15 दिन में जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिये गए हैं। शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक के बाद सांस्कृतिक कार्य मंत्री आशीष शेलार ने पत्रकारों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने फिल्म सिटी निर्माण की पहल की। फिल्म सिटी निर्माण के प्रस्ताव को सांस्कृतिक विभाग ने तत्वत: मान्यता दे दी है।

यह परिसर भरपूर रोजगार देगा : खिंडसी परिसर प्राकृतिक सौंदर्य से भरा है। खिंडसी तालाब के पास फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा। शेलार ने कहा कि फिल्म निर्माण व पर्यटन विकास की दृष्टि से वन क्षेत्र से जुड़ा यह परिसर भरपूर रोजगार देगा। जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक में सांस्कृतिक कार्य राज्यमंत्री आशीष जैस्वाल, जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। रामोजी फिल्म सिटी के संचालक राजीव जालनापुरकर भी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक में सहभागी हुए।

प्रशिक्षण केंद्र तैयार होगा : मंत्री शेलार ने बताया कि फिल्म सिटी के लिए मानव संसाधन तैयार करने के लिए प्रशिक्षण केंद्र भी स्थापित किया जाएगा। शूटिंग के लिए सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी। इस क्षेत्र से जुड़े लोग कार्यशाला आयोजित करें। नागपुर व विदर्भ में कला क्षेत्र में रुचि रखनेवालों की कमी नहीं है। यहां कला और कलाकारों को प्रोत्साहन के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं को योगदान देना होगा।

रिसाेर्ट का मिलेगा लाभ :सांस्कृतिक कार्य राज्य मंत्री आशीष जैस्वाल ने कहा कि रामटेक परिसर के प्राकृतिक सौंदर्य का लाभ फिल्म निर्माण के लिए मिलेगा। क्षेत्र में भरपूर रिसोर्ट है। फिल्म निर्माताओं के लिए ये रिसोर्ट सुविधाजनक साबित होंगे। फिल्म सिटी तैयार होने पर पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना से फिल्म निर्माण, डाक्यूमेंट्री, शार्ट फिल्म आदि के निर्माण के लिए अच्छी सुविधाएं मिलेगी। नागपुर िवमानतल से रामटेक व खिंडसी की दूरी 40 से 50 किमी ही है।

Created On :   16 Feb 2025 7:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story