- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कपिल नगर इलाके में माता-पिता की...
Nagpur News: कपिल नगर इलाके में माता-पिता की हत्या करने वाला पु्त्र गिरफ्तार
- साल के पहले दिन ही दोहरा हत्याकांड का मामला उजागर
- दुर्गंध आने पर बस्ती के लोगों ने पुलिस को दी सूचना
- हत्या के बाद आरोपी अपनी बहन को रिश्तेदार के घर ले गया
Nagpur News कपिल नगर इलाके के न्यू खसाडा इलाके में एक पुत्र ने अपने माता- पिता की हत्या कर दी। घर को ताला लगाकर बहन को रिश्तेदार के घर बैलवाडा में चला गया । मृतक का नाम लीलाधर डाखोरे और उसकी पत्नी अरुणा डाखोरे है। उनके कमरे बाहर से बंद थे, बुधवार को बस्ती में दुर्गंध उठने पर नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी। कपिल नगर के थानेदार महेश आंधडे सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। उनके कमरे का दरवाजा खोला गया। पति- पत्नी का शव पूरी तरह सड़ चुका था। साल के पहले ही दिन दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आ गया।
घटनास्थल पर उपायुक्त निकेतन कदम भी पहुंचे। पहले पुलिस उलझन में पड़ गई थी कि उनकी हत्या की गई है या फिर यह आत्महत्या का मामला है। पुलिस को पता चला कि उनका बेटा उत्कर्ष और बेटी अपने चाचा के घर बैलवाड़ा में है। पुलिस ने उनके बच्चों को संदेश भेजकर घटनास्थल पर बुलाया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेयो अस्पताल भेज दिया गया। पोस्टमार्टम में प्राथमिक स्तर पर पता चला कि उनकी करीब 6 दिन पहले किसी घातक शस्त्र से वार कर हत्या की गई है। पुलिस के सामने बड़ी चुनौती थी कि उनकी हत्या कौन कर सकता था। पुलिस ने इस मामले में संदेह के आधार पर मृतकों के बेटे उत्कर्ष से ही पूछताछ शुरू की।
इस दौरान उत्कर्ष ने अपने माता -पिता की हत्या करने की बात कबूल की। उसने बताया कि उसके माता- पिता उसे बाहर भेजना चाहते थे। वह करीब 6 साल से इंजीनियरिंग की परीक्षा पास नहीं कर पा रहा था। वह उसे आईटीआई पढ़ने के लिए दबाब बना रहे थे। उसकी इच्छा नहीं थी आगे पढाई करने की। 25 दिसंबर को उसका सामान बैग में डालकर रिश्तेदार के घर बंग्लुरू भेजने की तैयारी होती देखकर उसे बेहद गुस्सा आया। वह गुस्से में आकर सबसे पहले अपनी मां का गला दबाकर मार दिया। इसके बाद पिता की घातक शस्त्र से वार कर हत्या कर दी।
Live Updates
- 1 Jan 2025 4:17 PM IST
दुर्गंध ने खोला राज
कपिल नगर इलाके के न्यू खसाडा इलाके में एक पुत्र ने अपने माता- पिता की हत्या कर दी। घर को ताला लगाकर बहन को रिश्तेदार के घर बैलवाडा में चला गया । मृतक का नाम लीलाधर डाखोरे और उसकी पत्नी अरुणा डाखोरे है। उनके कमरे बाहर से बंद थे, बुधवार को बस्ती में दुर्गंध उठने पर नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी। कपिल नगर के थानेदार महेश आंधडे सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। उनके कमरे का दरवाजा खोला गया। पति- पत्नी का शव पूरी तरह सड़ चुका था। साल के पहले ही दिन दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आ गया।
Created On :   1 Jan 2025 4:16 PM IST