- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कल से रेलवे की नई समय सारिणी,...
Nagpur News: कल से रेलवे की नई समय सारिणी, रफ्तार बढ़ने से ट्रेनों के टाइम में मामूली बदलाव
- रेलवे की समय सारिणी में 1 जनवरी, 2025 से आंशिक परिवर्तन किया गया
- कल से रेलवे की नई समय सारिणी
Nagpur News. प्रति वर्ष की भांति विभिन्न सेक्शनों में आधारभूत संरचना को और अधिक विकसित करते हुए इस वर्ष भी भारतीय रेलवे की समय सारिणी में 1 जनवरी, 2025 से आंशिक परिवर्तन किया गया हैं। गाड़ियों के परिचालन में प्रस्थान से आगमन तक के समय में गति बढ़ाते हुए कई घंटे की परिचालन समय की बचत के लिए समय सारिणी में परिवर्तन किया जाता है। इन आवश्यक कार्यों को निरंतर करते रहने से विभिन्न सेक्शनों में मेल एक्सप्रेस गाड़ियो में 10 मिनट से लेकर 55 मिनट तक एवं पैसेंजर गाड़ियों में 05 मिनट से लेकर 20 मिनट तक के परिचालन समय में (प्रस्थान स्टेशन से आगमन) बचत होगी ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी 1 जनवरी से लागू होने वाली नई रेलवे समय-सारिणी में इस मार्ग से चलने वाली एवं होकर गुजरने अप एवं डाउन दिशा की 131 स्टेशनों में गाड़ियों के परिचालन समय में बदलाव किया गया है। अन्य स्टेशनों में समय सारिणी यथावत रहेगी। इस रेलवे में 45 पैसेंजर, 81 मेमू एवं 20 डेमू सहित 146 ट्रेनें नियमित नंबर से चलाईं जाएंगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चल रही 14624/14623 फिरोजपुर-सिवनी-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस को 1 मार्च से सुपरफास्ट बनाया जा रहा है और इस गाड़ी के ट्रेन नंबरों एवं समय सारिणी में परिवर्तन किया जा रहा है। इसमें रीवा-इतवारी-रीवा एक्सप्रेस भी शामिल रहेगी। वहीं नागपुर स्टेशन से होकर जाने वाली कई गाड़ियां शामिल हैं।
Created On :   31 Dec 2024 7:37 PM IST