- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कहीं देखाई दें तो कपिल नगर -...
Missing: कहीं देखाई दें तो कपिल नगर - सक्करदरा और सीताबर्डी पुलिस को करें सूचित, अलग-अलग इलाकों से लापता हुए युवा
- अलग-अलग इलाकों में दर्ज मिसिंग केस
- कपिल नगर थाना क्षेत्र में हरमीत सिंह चाना नामक युवक मकर संक्राति वाले दिन से लापता
- 9 जनवरी को शेख नजीर खाजा नामक युवक शाम 5 बजे से लापता
- 1 जनवरी से शीतल वरंबे नामक लड़की लापता
- कहां है कुछ पता नहीं
Nagpur News : जनवरी के शुरुआती दो सप्ताहों में ही उपराजधानी के अलग-अलग इलाकों से आठ लोगों के लापता होने की खबर है। इनमें ताजा तीन मामलों की जानकारी पुलिस ने प्रेस कान्फेंस के माध्यम से दी है। शहर में लापता हो रहे लोगों का सुराग हाथ नहीं लग सका है, पुलिस इन मामलों की पड़ताल कर रही है, इन मामलों में कपिल नगर, सक्करदरा और सीताबर्डी इलाकों में 18 से 43 साल के युवा लापता बताए जा रहे हैं। जिनमें दो युवक और एक लड़की शामिल है। परिवारवालों ने अपने-अपने स्तर पर जानकारी जुटानी शुरु कर दी। रिश्तेदारों के घर और आसपास सभी इलाकों में देखने के बाद जब कोई सफलता हाथ नहीं लगी, तो परिजन ने संबंधित थाना पुलिस से गुहार लगाई।
कपिल नगर थाना क्षेत्र में हरमीत सिंह चाना नामक युवक मकर संक्राति वाले दिन से लापता है। उसकी उम्र 43 साल, शेंडे नगर का रहने वाला है। वो अच्छे से बोल नहीं पाता है। घर से जब निकला, तो पीठ पर बैग और हाथ में थैला था। परिवारवालों ने आसपास पूछताछ की, इस दौरान एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है, जिसमें हरमीत नारी रोड की तरफ जाता नजर आ रहा है। घर में बुजुर्ग मां का रो-रोकर बुरा हाल है, पिता अवतार सिंह चाना का साया सिर से पहले ही उठ चुका है। परिवार में दो भाई हैं, उनका कहना है कि हरमीत उर्फ पिंकू 14 जनवरी की रात साढ़े 9 बजे से लापता है। कपिल नगर पुलिस से लगातार संपर्क किया जा रहा है, ताकि सीसीटीवी और अन्य माध्यमों से हरमीत को लेकर कोई जानकारी जुटाई जा सके। इसके अलावा परिवारवालों ने सोशल मीडिया पर भी अपील की है कि यदी किसी को हरमीत उर्फ पिंकू के बारे में कोई भी सूचना मिले, तो परिवार या कपिल नगर थाना पुलिस से संपर्क करें।
इसके पहले 9 जनवरी को शेख नजीर खाजा नामक युवक जिसकी उम्र 35 साल है, वो शाम 5 बजे से लापता है। शेख ताजबाग स्थित आजाद कॉलोनी का रहने वाला बताया जा रहा है। सक्करदरा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घर में बिना किसी को बताए वो कहीं निकल गया, कहां गया है, किसी को अबतक उसकी सूचना नहीं मिली। बताया जा रहा है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
तीसरा मामला सीताबर्डी पुलिस थाने का है, जहां दर्ज शिकायत के मुताबिक शीतल वरंबे नामक लड़की की उम्र 18 साल है, वो 1 जनवरी को सीताबर्डी थाना क्षेत्र के भोले पेट्रोल पंप स्थित बस स्टैंड से धुले जाने के लिए निकली थी, लेकिन वहां से कहां गई, इसकी किसी को जानकारी नहीं है। परिवारवालों ने थाने में जानकारी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
इन तीनों मामलों में लापता लोगों की उम्र ज्यादा नहीं हैं। दो मानसिक रूप से कमजोर बताए गए हैं, जबकि एक लड़की दूसरे शहर जाने के लिए घर से निकली थी, इसके बाद उसकी लोकेशन का किसी को कुछ पता नहीं है।
महानगर में अचानक मिसिंग के मामले दर्ज होते मामलों ने पुलिस के कान खड़े कर दिए हैं। पीड़ित परिवारों को उम्मीद है की इस परेशानी की घड़ी में पुलिस ही उनका सहारा है। जिससे खोए हुए लोग उनके परिवारों को फिर मिल सकें।
Live Updates
- 17 Jan 2025 6:58 PM IST
जनवरी के शुरुआती दो सप्ताहों में ही उपराजधानी के अलग-अलग इलाकों से आठ लोगों के लापता
Nagpur News :जनवरी के शुरुआती दो सप्ताहों में ही उपराजधानी के अलग-अलग इलाकों से आठ लोगों के लापता होने की खबर है। इनमें ताजा तीन मामलों की जानकारी पुलिस ने प्रेस कान्फेंस के माध्यम से दी है। शहर में लापता हो रहे लोगों का सुराग हाथ नहीं लग सका है, पुलिस इन मामलों की पड़ताल कर रही है, इन मामलों में कपिल नगर, सक्करदरा और सीताबर्डी इलाकों में 18 से 43 साल के युवा लापता बताए जा रहे हैं। जिनमें दो युवक और एक लड़की शामिल है। परिवारवालों ने अपने-अपने स्तर पर जानकारी जुटानी शुरु कर दी। रिश्तेदारों के घर और आसपास सभी इलाकों में देखने के बाद जब कोई सफलता हाथ नहीं लगी, तो परिजन ने संबंधित थाना पुलिस से गुहार लगाई।
Created On :   17 Jan 2025 6:57 PM IST