Nagpur News: नागपुरकर झुकेगा नहीं और पान, खर्रा खाके थूकेगा नहीं, पहले सफल नहीं हुआ अभियान

नागपुरकर झुकेगा नहीं और पान, खर्रा खाके थूकेगा नहीं, पहले सफल नहीं हुआ अभियान
  • पहले भी सफल नहीं हुआ अभियान
  • 2 साल में 2 लाख का दंड वसूला

Nagpur News. मपना के घनकचरा व्यवस्थापन कक्ष से सार्वजनिक स्थानों पर खर्रा और पान की पिचकारी की गंदगी को लेकर अनूठा अभियान आरंभ किया गया है। मनपा की आधिकारिक वेबसाइट, फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया पर पान और खर्रा की पिचकारी से निपटने के लिए पुष्पा फिल्म के पोस्टर को जारी किया गया है। पुष्पा फिल्म वाले इस पोस्टर में अभिनेता अल्लू अर्जुन के मशहूर संवाद “पुष्पा झुकेगा नहीं” को बदलाव कर जनजागरण में इस्तेमाल किया जा रहा है। मनपा ने शहर की जनता, युवाओं और नागरिकों को आह्वान करते हुए स्लोगन को जारी किया है। पोस्टर में “नागपुरकर झुकेगा नहीं, और पान, खर्रा खाके थूंकेगा नहीं!” का नारा दिया गया है। मनपा के आला अधिकारियों को उम्मीद है कि अभियान के माध्यम से नागरिकों को सार्वजनिक स्वच्छता का महत्व समझाया जा सकेगा। इससे पहले भी शहर में सार्वजनिक स्वच्छता और हेलमेट को लेकर भी इस तरह के नारों का इस्तेमाल मनपा प्रशासन ने किया था।

पहले भी सफल नहीं हुआ अभियान

साल भर पहले मनपा आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी ने मनपा मुख्यालय की सभी दीवारों को रंग-रोगन कर दाग से छुटकारा दिलाने का प्रयास किया था, लेकिन अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही से फिर से लाल रंग नजर आ रहा है। 2017 में भी तत्कालीन आयुक्त अश्विन मुद्गल ने पान और खर्रा की पिचकारी से निजात दिलाने के लिए पहल की थी, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।

जोनस्तर पर कार्रवाई (1 जनवरी 2022 से 30 नवंबर 2024)

जोन मामले दंड वसूली

लक्ष्मीनगर जोन 420 84,000

धरमपेठ 26 5, 200

हनुमाननगर 55 11,000

धंतोली 8 1600

नेहरुनगर 71 14,200

गांधीबाग 39 7,800

सतरंजीपुरा 133 26,600

लकडगंज 84 16,800

आशीनगर 164 32,800

मंगलवारी 19 3,800

कुल 1019 2,03,800

2 साल में 2 लाख का दंड वसूला : महानगरपालिका के उपद्रव शोध पथक (एनडीएस) से सार्वजनिक स्थान पर गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। उपद्रव शोध पथक से थूंकने को लेकर 200 रुपये का जुर्माना किया जाता है। सार्वजनिक स्थानों पर पान और खर्रा की पिचकारी मारने पर 35 माह में करीब 1,019 मामले दर्ज किए गए। इन कारनामों को करनेवाले दोषियों से 2 लाख 03 हजार 800 रुपयों का दंड भी वसूल किया गया है। सार्वजनिक स्थान पर गंदगी करने वालों में लक्ष्मी नगर जोन सबसे अव्वल स्थान पर है। वहीं दूसरी ओर धंतोली इलाके में पान और खर्रा की पिचकारी को लेकर सबसे कम मामले सामने आए हैं। इस जोन में केवल 8 मामलों में 1600 रुपए का जुर्माना ही वसूल किया गया है।


Created On :   12 Jan 2025 8:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story