- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त उर्दू...
Nagpur News: अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त उर्दू शालाओं में अनियमितता की होगी जांच, सीएम के निर्देश

- मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिए निर्देश
- अल्पसंख्क आयोग तक पहुंची थी शिकायतें
Nagpur News. राज्य में अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त उर्दू शालाओं में अनियमितता की जांच की जायेगी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जांच के निर्देश दिये हैं। वित्त व नियोजन राज्यमंत्री आशीष जैस्वाल की निगरानी में जांच होगी। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा है कि शालाओं के संबंध में मिल रही शिकायतें गंभीर है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। उर्दू शालाओं में अनियमितता के संबंध में राज्य अल्पसंख्यक आयोग को शिकायतें की गई थी। अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्यारे खान ने इन शिकायतों की जानकारी मुख्यमंत्री फडणवीस को दी। सोमवार को मुख्यमंत्री से भेंट कर खान ने अल्पसंख्यक संबंधी अन्य विषयों की जानकारी भी मुख्यमंत्री को दी। उसके बाद मुख्यमंत्री ने शालाओं में अनियमितता के मामले में जांच के निर्देश दिए। संवाद माध्यम से चर्चा में फडणवीस ने कहा-अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्यारे खान ने अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त शालाओं में अनियमितता की पड़ताल की है। बड़े स्तर पर अनियमितता है। बच्चों को शिक्षा नहीं मिल रही है। कुछ लोग रुपये लूटते हैं। इस प्रकरण की संपूर्ण जांच का निर्णय लिया गया है।
गंभीर शिकायतें
अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष प्यारे खान ने अकोला स्थित उर्दू शाला का निरीक्षण किया था। अलहाज सलिम जकारिया उर्दू वरिष्ठ प्राथमिक शाला में महिला शिक्षिकाओं ने शाला संचालक के विरुद्ध लैंगिक शोषण की शिकायत की। शिक्षकों के वेतन से अवैध वसूली सहित अन्य आर्थिक अनियमितता की शिकायतें सामने आयी। अकोला के अलावा राज्य में अन्य जिलाें से भी इसी तरह की शिकायतें पहुंची है।
Created On :   24 Feb 2025 8:53 PM IST