Nagpur News: अंतरराज्यीय चोर भोपाल से गिरफ्तार, ऑनलाइन जुआ और कार में घूमने और कपड़ों का शौक

अंतरराज्यीय चोर भोपाल से गिरफ्तार, ऑनलाइन जुआ और कार में घूमने और कपड़ों का शौक
  • पूछताछ में 5 मामले उजागर 17.90 लाख रु. का माल जब्त
  • शादी में जाने पर हुई थी घर में चोरी

Nagpur News. हुडकेश्वर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर को भोपाल, मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी रजनीकांत केशव चानोरे (24), शुक्रवारी, भंडारा निवासी है। आरोपी से पूछताछ में चोरी के 5 मामले उजागर हुए हैं और उससे करीब 17.90 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। आरोपी को महंगे फ्लैट में रहना, कार में घूमना, महंगे कपड़े पहनना और ऑनलाइन जुआ खेलने का शौक है। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ में 3, चंद्रपुर में 3, भंडारा में 9 मामले दर्ज हैं। आरोपी चोरी का पैसा खर्च हो जाने पर नए इलाके में किराए से फ्लैट लेकर उस क्षेत्र में चोरियां करता है। फ्लैट महंगा होने के कारण कोई उस पर शक नहीं करता था।

100 सीसीटीवी खंगाले

सुरेश सरोदे की शिकायत के बाद पुलिस ने करीब 100 सीसीटीवी खंगाले। तकनीक व गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि, आरोपी रजनीकांत चानोरे है और वह भोपाल में छिपा है। पुलिस ने उसे भोपाल में धरदबोचा। आरोपी के फरार साथी प्रताप उरकुडे की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपी रजनीकांत से घटना में उपयोग किया गया वाहन व गहने सहित करीब 17.90 लाख रुपए का माल जब्त किया है। थानेदार ज्ञानेश्वर भेदोडकर के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।

शादी में जाने पर हुई थी घर में चोरी

पुलिस के अनुसार प्लॉट नं.-65 महात्मा गांधी नगर, हुडकेश्वर निवासी सुरेश शंकरराव सरोदे ने हुडकेश्वर थाने में 24 दिसंबर को घर से सोने के गहने सहित करीब 1.3 लाख रुपए का माल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। घटना के दिन उनके बेटे की शादी कलमना स्थित नैवेद्यम सभागृह में थी। घर को ताला लगाकर परिवार सभागृह में गया था। सुरेश की पडोसी महिला शालिनी और रिश्तेदार जब शादी से घर लौटे तब घर में चोरी होने की बात पता चली।

Created On :   10 Feb 2025 8:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story