- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गुनहगारों पर नकेल - अब तक 51...
Nagpur News: गुनहगारों पर नकेल - अब तक 51 आरोपियों की गिरफ्तारी, 51 पर नामजद एफआईआर

- 1000 से अधिक संदिग्धों पर गणेशपेठ कोतवाली, तहसील थाने में मामले दर्ज
- 20 पुलिस दस्ते फरार आरोपियों की तलाश में तैनात, जल्द पकड़ने का दावा
- 650 से अधिक आरोपी, 57 धाराएं लगाई गईं, 51 पर नामजद एफआईआर
Nagpur News. शहर के महल इलाके में 17 मार्च की रात हुई हिंसा को लेकर अकेले गणेशपेठ थाने में एक ही मामले में 650 से अधिक लोगों पर 57 धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। 51 नामजद आरोपी हैं। 5 नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तार 46 आरोपियों को 21 मार्च तक रिमांड पर भेजा गया है। गणेशपेठ, कोतवाली और तहसील में 6 मामले दर्ज हो चुके हैं। इन 6 मामले में 1200 से अधिक संदिग्धों पर कार्रवाई की गई है। साथ ही उपद्रव के मास्टरमाइंड फहीम खान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गणेशपेठ थाने के नामजद आरोपी
यासीर शेख, शेख फयाज, शेख एहफाज, मोहम्मद अलताफ, मो. जुमान, अब्दुल अमन, मो. इकबाल, मो. इजाद, मो. अकसार, मोहम्मद इजहार, शेख आबिद, फैजान, अदनान शेख, इमानुद्दिन, अशफाक खान, काशीफ खान, इरफान कुरेशी, अलताफ, वसीम, नदीम, अब्दुल नेफुज, मो. शेख , शेख अकरम, अमीर रजा, अदनान अली, शेख रियाज, दानिश खान, मोहम्मद ऐजाज, शेख असरार, फैजान, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद इफ्तिकार, नसरूददीन, अब्दुल अदनान, इबादउल्ला, वसीम शेख, शेख इमरान, मोहम्मद आवेज, सैफ अली, शेख नादीम, मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद हारीश, युसुफ शेख, शेख सादीक, मोहम्मद युसुफ और आसीम शेख व अन्य 600 के नाम शामिल हैं।
इन धाराओं के तहत केस दर्ज
45, 49, 50, 61(2), 74, 76, 79, 109, 115(2), 117(2), 117(4), 118 (1), 118(2), 121(1), 121(2), 125, 126(2), 127(2), 132, 135, 189(2), 189(3), 189 (4), 189(5), 189(9), 190, 191(2), 191(3), 192, 195(1), 195(2), 196(1), 197(1), 223, 296, 324(2), 324(3), 324(4), 324(5), 324(6), 326 (एफ), 326 (जी), 351(2), 351 (3), 352, 353(2), सहधारा 7, 3,4, विस्फोटक अधिनियम की धारा 3, 4, 5 , 4, 25 , 37 (1), 135 व अन्य धाराएं।
फहीम के साथ थाने में पहुंचे थे ये लोग
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 17 मार्च को छत्रपति शिवाजी महाराज पुतला गांधीगेट में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से औरंगजेब की कब्र हटाने बाबत नारेबाजी कर कार्यकर्ताओं ने औरंगजेब का प्रतीकात्मक पुतला जलाया। इसके बाद मायनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी शहर अध्यक्ष फहीम खान शमीम खान (38) की अध्यक्षता में 50-60 लोग गणेशपेठ थाने के सामने एकत्रित हुए। इसमें सैफ अली खान, शेख नादिम, मोहम्मद शहनवाज, मोहम्मद हारिश, यूसूफ शेख, शेख सादिक, आसिम शेख जमा का समावेश है। इनकी इस मामले में क्या भूमिका है, जांच शुरू कर दी गई है। फहीम के निवेदन पर गणेशपेठ पुलिस ने धारा 223, सहधारा 37(3), 135 के तहत के 9 आरोपियों पर पुतले जलाने वालों पर मामला दर्ज किया। इस दौरान थाने में शिकायत लेकर पहुंचे फहीम से शांति बनाए रखने की अपील पुलिस ने की थी।
गांधी गेट के पास 4 घंटे में भीड़ जमा
पुलिस का फेलियर इसी से साबित हो रहा है कि फहीम की शिकायत मिलने के 4 घंटे के अंदर ही एक समुदाय की धार्मिक भावना को लेकर गांधीगेट चौक के पास 500 से 600 लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस उस दौरान कुछ नहीं कर सकी। जमा भीड़ को माइक और पीए सिस्टम (पब्लिक एड्रेस सिस्टम) के माध्यम से घर जाने की बातें करती रही, जबकि भीड़ कुछ सुनने की मन:स्थिति में नहीं थी। अफवाहें सोशल मीडिया पर फैलते ही भीड़ बेकाबू हो उठी और शहर जल उठा।
Created On :   20 March 2025 4:36 PM IST