Nagpur News: घनी दाढ़ी, हाथ में औजार, पुलिस के लिए चुनौती बना चोर - चप्पल छोड़कर भागा

घनी दाढ़ी, हाथ में औजार, पुलिस के लिए चुनौती बना चोर - चप्पल छोड़कर भागा
  • देशपांडे ले-आउट, वर्धमान नगर में 4 बंद मकानों में चोरी का प्रयास
  • सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
  • चप्पल छोड़कर भागा, ताकि श्वान दस्ता न पकड़ सके
  • इलाके के निवासी दहशत में- शातिर चोर नरेश महिलांगे सीसीटीवी कैमरे में कैद
  • 3 राज्यों की पुलिस को तलाश- पहचान के बाद भी दस्ता खाली हाथ, 50 मामले दर्ज

Nagpur News - उपराजधानी नागपुर के जिस शातिर चोर की तलाश तीन राज्यों की पुलिस को है,वो इन दिनों नंदनवन थाना अंतर्गत देशपांडे लेआउट (वर्धमान नगर) में लोगों के घरों का ताला तोड़ने की फिराक में घूम रहा है। यहां के नागरिक काफी दहशत में हैं। शातिर चोर नरेश महिलांगे ने जेल से बाहर आने के बाद फिर से चोरी की वारदातों को अंजाम देने निकल पडा है। फिलहाल उसका टारगेट देशपांडे लेआउट है,जहाँ के चार घरों में उसने चोरी का प्रयास किया। आरोपी की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद पुलिस ने उसकी पहचान तो कर ली है,लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा है।

बंद पड़े मकान निशाने पर

नंदनवन के थानेदार विनायक कोली के अनुसार, आरोपी नरेश महिलांगे शातिर चोर है। उस पर नागपुर के अलावा पड़ोसी राज्यों में भी घरों में चोरी व वाहन चोरी के 50 से अधिक मामले दर्ज हैं। जेल से छूटकर आने के बाद बंद पड़े मकान फिर उसके निशाने पर हैं। देशपांडे ले-आउट में भूमेश पटेल, विनोद जैन, राठी व एक अन्य के घर में उसने चोरी का प्रयास किया है। शिकायत दर्ज करने के बाद घटनास्थल पर पहुंची नंदनवन थाने की पुलिस को जांच के दौरान एक ‘कटर’ हाथ लगा है, जो आरोपी की बताई जा रही है। नंदनवन पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी जल्द पकड़ा जाएगा।

हवा में पुलिस के दावे- तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ, लेकिन चोर पुलिस के हाथ नहीं लग सका है, जबकि पुलिस समय- समय पर हाईटेक होने का दावा करती रहती है। किसी भी आरोपी काे एक क्लिक पर पकड़ने का दावा भी करती है।

दहशत में हैं लोग - नंदनवन थानांतर्गत देशपांडे ले-आउट, वर्धमान नगर के इलाके में तीन दिन से दाढ़ी वाला व्यक्ति दहशत का कारण बना है। नरेश महिलांगे इतना शातिर है कि जिस मकान में उसने चोरी का प्रयास किया, वहां अपनी चप्पल छोड़कर भागा, ताकि पुलिस विभाग के श्वान दस्ते का श्वान उस तक पहुंच न सके। नरेश महिलांगे तड़के 2.30 से 5.30 बजे के दरमियान चोरी की घटना को अंजाम देता है। नागपुर के अलावा भंडारा, गोंदिया, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में कई जगहों पर चोरियां कर चुका है। बताया जा रहा है कि वह किसी भी बंद मकान में रात के समय हाथों में औजार लेकर बेखौफ होकर घुसता है।

नागपुर में दर्जनों चोरी के मामले - कलमना निवासी नरेश अंकालू महिलांगे पर नागपुर में चोरी के दर्जनों मामले दर्ज हैं। हाल ही में पांचपावली थानांतर्गत इलाके से क्रेटा कार व नगदी चुराकर भागा था, हालांकि तब पुलिस ने मरारटोली, बसंत नगर तक पीछा कर उसे दबोच लिया था। इस बार फिर वह चुनौती के रूप में पुलिस के सामने आ खड़ा हुआ है। इस आरोपी को तीन राज्यों की पुलिस को तलाश है। की पहचान करने के बाद पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए दस्तों को रवाना किया है।

Created On :   29 Jan 2025 4:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story