Nagpur News: एमएचवीपी वायरस को लेकर घबराने की जरूरत नहीं : डा. इटनकर

एमएचवीपी वायरस को लेकर घबराने की जरूरत नहीं : डा. इटनकर
  • नागपुर में अभी तक एक भी केस नहीं मिला
  • सोशल मीडिया पर गलत जानकारी वायरल करने से रोका

Nagpur News जिलाधीश डा. विपीन इटनकर ने एमएचवीपी वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी गलत होने का दावा किया है। उन्होंने दावा किया कि नागपुर जिले में एमएचवीपी वायरस का एक भी केस नहीं मिला है। 7 वर्षीय व 14 वर्षीय पेंशंट जो जांच के लिए आए थे, वे दोनों सस्पेेक्टेट हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर गलत जानकारी वायरल नहीं करने की अपील की है।

जिलाधीश कार्यालय में चुनिंदा पत्रकारों से बात करते हुए डा. इटनकर ने कहा कि नागपुर में दो पेंशंट मिलने की जो जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वह गलत है। दोनों पेंशंट सस्पेक्टेट है। दोनों डिस्चार्ज हो चुके है। इनके नमूने जांच के लिए एम्स व एनआईबी भेजे गए है। एम्स व एनआईबी से अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। जब तक पुष्टि नहीं होती, तब तक इस बारे में बोलना ठीक नहीं है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि रिपोर्ट पाजिटिव है या नहीं।

फिलहाल किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। हम जितनी सावधानी अन्य बीमारी में बरतते है, उतनी ही सावधानी बरतनी है। उन्होंने जनता के मन में डर नहीं फैलाने की अपील लोगों से की। प्रशासन इस मामले को लेकर वरिष्ठों के संपर्क में है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जिम्मेदारी से बोल रहा हूं, घबराने की जरूरत नहीं है। प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है। फिलहाल देश भर में एमएचवीपी वायरस को लेकर तूफान मचा हुआ है।

Created On :   7 Jan 2025 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story