- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एमडी तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, एक...
Nagpur News: एमडी तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, एक सदस्य पकड़ाते ही, चार भूमिगत हो गए
- 2.3 ग्राम एमडी सहित 6.34 लाख का माल जब्त
- नई कामठी पुलिस तस्करों की तलाश कर रही
Nagpur News नई कामठी में एमडी तस्करों के एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर उससे 12.3 ग्राम एमडी सहित 6.34 लाख रुपए का माल जब्त किया। गिरोह के 4 सदस्य भूमिगत हो गए। नई कामठी पुलिस तस्करों की तलाश कर रही है।
सभी फरार आरोपी वांछित हैं : नई कामठी पुलिस ने गुप्त सूचना पर जाल बिछाकर येरखेड़ा ग्राम पंचायत मैदान के पास एक डस्टर कार (एम.एच.-40-ए.सी.-5490) को रोका और उसमें सवार अजहर अहमद अंसारी अय्याज अहमद अंसारी (37), वारिसपुरा, दरोगा मस्जिद के पास, जूनी कामठी निवासी नामक युवक को गिरफ्तार कर कार से करीब 12.3 ग्राम एमडी पाउडर जब्त किया।
आरोपी से ड्रग्स, मोबाइल, वजन-कांटा व कार सहित करीब 6 लाख 34 हजार 200 रुपए का माल जब्त किया। पूछताछ में अजहर अंसारी ने वांछित आरोपी कुरबान अजीज अली, येरखेड़ा, सूफीयान आबिद खान, बीबी काॅलोनी, कामठी, हैदर अली युसूफ अली, आफताब अली अजीज अली और जिशान हैदर रिजवान हैदर रिजवी, कामठी निवासी का नाम उजागर किया। अंसारी ने पुलिस को बताया कि, वह उक्त आरोपियों से माल खरीदकर बेचता था। अजहर अंसारी गिरफ्तार होने की भनक लगते ही बाकी एमडी तस्कर भूमिगत हो गए हैं।
गिरोह सक्रिय होने की पुलिस को भनक तक नहीं : कामठी में एमडी तस्करों के गिरोह सक्रिय होकर काम कर रहे थे। बावजूद क्राइम ब्रांच के मादक पदार्थ विरोधी दस्ते और यूनिट-5 को भनक तक नहीं लगी। तस्करों के गिरोह पर नई कामठी थाने में धारा 8(क), 22(क) 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। वरिष्ठ निरीक्षक सतीश आडे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विकास तिड़के, हवलदार विलास देवगड़े, अनूप अढ़ाऊ, मिथुन शेरे, मनोज गजभिये, नीतेश अवघड़े, श्याम गोरले, मो. नसीम, शुभांगी आगरे ने कार्रवाई की।
Created On :   14 Jan 2025 4:02 PM IST