Nagpur News: एकतरफा प्रेम में युवती के पिता को उतारा मौत के घाट

एकतरफा प्रेम में युवती के पिता को उतारा मौत के घाट
  • चार वर्ष से लड़की को कर रहा था परेशान
  • जाटतरोड़ी में दोस्तों के साथ मिलकर घटना को दिया अंजाम
  • दो घंटे में आरोपियों काे पुलिस ने धर-दबोचा

Nagpur News इमामवाड़ा इलाके में बुधवार को दिनदहाड़े एक आरोपी ने दोस्तों के साथ मिलकर महिला मित्र के पिता की घातक शस्त्र से हत्या कर दी। मृतक नरेश वालदे (58) इंदिरा नगरी गली नंबर 3 जाटतरोड़ी निवासी है। पुलिस ने आरोपी नीलेश उर्फ नाना मेश्राम (26) और ईश्वर उर्फ जॉकी उर्फ जैकी सोमकुवर (28) रामबाग निवासी को वारदात के दो घंटे के अंदर ही दबोच लिया। घटना जाटतरोड़ी पुलिस चौकी के पास हुई।

आपराधिक प्रवृत्ति का है आरोपी:पुलिस के अनुसार आरोपी नीलेश आपराधिक छवि का है। वर्ष 2019 में हत्या प्रकरण में वह जेल में बंद था। इसके अलावा भी उस पर अन्य मामले दर्ज हैं। वह करीब 4 वर्ष से युवती से एकतरफा प्रेम करता है और शादी करने के लिए दबाब बना रहा था। मंगलवार की रात में भी वह युवती के घर पर दोस्तों के साथ हमला बोला था। युवती ने दरवाजा नहीं खोला, तो उसने आंगन में खड़े दोपहिया वाहन की तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान किसी ने पुलिस को फोन किया, तब आरोपी वहां से फरार हो गए। बुधवार को नरेश वालदे को फोन कर बुलाने के बाद उसकी घेरकर हत्या की गई।

पुलिस ने पहुुंचाया अस्पताल : नरेश वालदे अपने परिवार के साथ रहता था। परिवार में लकवाग्रस्त मां, पत्नी, तीन बेटियां हैं। बड़ी बेटी किसी कंपनी में नौकरी करती है। दो बेटियां अध्ययनरत हैं। मां भी कामकाज करती है। नरेश की बेटी और आरोपी एक ही क्लास में पढ़ते थे। वर्ष 2016 से उनके बीच दोस्ती थी। वर्ष 2019 में नीलेश हत्या के आरोप में जेल चला गया। वर्ष 2021 में वह जेल से बाहर आने के बाद युवती से बोलने का प्रयास किया, लेकिन युवती ने बातचीत बंद कर दिया, लेकिन मामला इतना बढ़ा कि उसके खिलाफ थाने में शिकायत की गई। समझौता होने के बाद पीड़िता ने शिकायत वापस ले ली। वह शादी करने के लिए दबाव बनाने लगा था। उसे लगा कि युवती का पिता इसके लिए रुकावट बन रहा है, इसलिए उसने उसकी हत्या करने की योजना बनाई।

दुकान पर चाय पीने जाता था: नरेश हमेशा जाटतरोड़ी चौक पर चाय पीने जाता था। बुधवार को किसी ने फोन कर उसे बुलाया। फोन कर किसने बुलाया, यह रहस्य बरकरार है। वह चाय की दुकान पर जा रहा था, तभी आरोपियों ने उस पर वार कर दिया। खून से लथपथ नरेश जमीन पर पड़ा था। सूचना मिलने पर इमामवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे मेडिकल अस्पताल लेकर गई, जहां नरेश को मृत घोषित कर दिया गया। घटना के समय लोग आस-पास खड़े थे। पुलिस ने नरेश की बेटी की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया।

हथियारों से लैस होकर आए थे | बताया जाता है कि आरोपियों ने नरेश के घर पर मंगलवार की देर रात करीब 12.30 बजे जब हमला बोला, तब वह घर पर नहीं था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सभी हथियारों से लैस होकर आए थे और कंपाउंड वॉल के गेट को फांदकर अंदर गए थे। बार-बार दरवाजा खोलने की जिद कर रहे थे। दरवाजा नहीं खोलने पर दोपहिया वाहन को तोड़फोड़ कर बस्ती से चले गए।


Created On :   27 March 2025 4:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story