Nagpur News: दूसरे रनवे का काम हुआ आसान, शिवणगांव परिसर में अतिक्रमण उन्मूलन कार्रवाई

दूसरे रनवे का काम हुआ आसान, शिवणगांव परिसर में अतिक्रमण उन्मूलन कार्रवाई
  • विस्तार और आधुनिकीकरण का ठेका जीएमआर कंपनी को
  • नई टर्मिनल इमारत और नया रनवे बनाया जाएगा
  • फिलहाल एयरपोर्ट पर एक ही रनवे

Nagpur News डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल के दूसरे रनवे के काम को गति मिली है। सोमवार से दूसरे रनवे के लिए शिवणगांव परिसर में अतिक्रमण उन्मूलन कार्रवाई शुरू हुई। एयरपोर्ट का विस्तार और आधुनिकीकरण का ठेका जीएमआर कंपनी को दिया गया है। विमानतल के विस्तार के तहत नई टर्मिनल इमारत और नया रनवे बनाया जाएगा। अभी एयरपोर्ट पर एक ही रनवे है।

भविष्य में यहां से विमानाें संख्या में बढ़ोतरी और हवाई मार्ग से होने वाले परिवहन को देखते हुए दूसरे रनवे की आवश्यकता बताई जा रही है। इसी के तहत कुछ दिन पहले महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी के उपाध्यक्ष व व्यवस्थापकीय संचालक और मिहान इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष डॉ. विपिन इटनकर ने एयरपोर्ट के विकास का रास्ता साफ करने के लिए सभी प्रलंबित काम एक महीने में पूरा करने के निर्देश दिए थे। उसी प्रकार शिवणगांव का अतिक्रमण हटाने, पुनर्वास के लिए जगह मिलने के बाद भी गांव की जगह न छोड़ने वालों को जल्द से जल्द स्थनातरित करने के निर्देश दिए थे।

शिवणगांव में अतिक्रमण उन्मूलन कार्रवाई शुरू : अतिक्रमण हटाने का काम शुरू : इसी निर्देश के आधार पर सोमवार को दूसरे रनवे के लिए आरक्षित जगह पर से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि जिनके घर तोड़े गए है उन्हें नुकसान भरपाई दे दी गई है। फिर भी उन्हाेंने जगह खाली नहीं की थी। जगह खाली करने के लिए उन्हें नोटिस भी दिया गया था। कार्रवाई के तहत पूरे परिसर को खाली किया जाएगा। इसके बाद विस्तारीकरण का काम शुरू होगा। विस्तार के लिए मिहान परिसर में 786.56 हेक्टेयर क्षेत्र जीएमआर को दिया गया है।

बेघर हुए प्रकल्पग्रस्त : शिवणगांव वार्ड ग्रामसभा संयोजन समिति के सदस्य रवि गुडधे ने बताया कि सरकार कि 2016 से प्रकल्पग्रस्तांे के साथ एक भी बैठक नहीं हुई है। अचानक नोटिस भेजकर घर तोड़े जा रहे हैं। इस तानाशाही के कारण प्रकल्पग्रस्त रोड पर आ गए हैं। प्रकल्पग्रस्तांे को दूसरी ओर जगह देना पुनर्वास नहीं है। इसके बदले उन्हें नौकरी वा स्वयंरोजगार दें। इस ओर हमने सरकार आैर प्रशासन का ध्यान केंद्रित किया है। आने वाले 22 और 24 जनवरी को बैठक बुलाई गई है, जिसमें कोई सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।

Created On :   14 Jan 2025 3:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story