- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- स्वास्थ्य सेवा में ग्रुप-डी के 680...
Nagpur News: स्वास्थ्य सेवा में ग्रुप-डी के 680 पदों पर हुई सीधी भर्ती, दिए नियुक्ति पत्र

- रोगी की सेवा में मजबूत मिलेगी
- ग्रुप-डी के 680 पदों पर हुई सीधी भर्ती
Nagpur News. सरकारी मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज और आयुर्वेद कॉलेज से संबद्ध 9 अस्पतालों में ग्रुप डी संवर्ग के 680 पदों पर सीधी भर्ती की गई है। चयनित उम्मीदवारों को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों नियुक्ति पत्र दिए गए। उन्होंने अस्पताल में मरीजों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिले के सरकारी अस्पतालों में ग्रुप डी संवर्ग के स्वीकृत पदों में से 680 पद कई वर्षों से रिक्त थे। मुख्यमंत्री फडणवीस ने रिक्त पदों पर सीधी सेवा भर्ती की प्रक्रिया तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए थे। तदनुसार, जिलाधीश की अध्यक्षता में एक जिला चयन समिति का गठन किया गया था। इस समिति द्वारा एक संयुक्त भर्ती प्रक्रिया कार्यान्वित की गई थी। शासकीय मेडिकल कॉलेज के डीन को इस समिति का सदस्य सचिव नियुक्त किया गया था। रामगिरी में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस द्वारा चयनित 13 उम्मीदवारों को प्रतिनिधिक तौर पर नियुक्ति के आदेश दिए गए। इस अवसर पर शासकीय मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. राज गजभिये उपस्थित थे।
रोगी की सेवा में मजबूत मिलेगी
जिले के शासकीय मेडिकल कॉलेज एवं विभिन्न संबद्ध अस्पतालों में 680 रिक्त पदों को भरने से रोगी सेवाआें में मजबूती आएगी। रोगियों की देखभाल के लिए ग्रुप डी में भर्ती आवश्यक थी। यह प्रतिक्रिया शासकीय मेडिकल कॉलेज के डीन एवं चयन समिति के सदस्य सचिव डॉ. राज गजभिये द्वारा दी गई है।
अस्पतालवार चयनित पद : जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज, मेयो, डेंटल, आयुर्वेद कॉलेज और संलग्न अस्पतालों में ग्रुप डी श्रेणी में सीधी सेवा के रिक्त पदों को सामाजिक और समानांतर आरक्षण के साथ भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिले में नौ संस्थाओं द्वारा 680 रिक्त पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशित किये गये। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। प्राप्त आवेदनों में से 680 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इसमें सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए 66 पद, सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों के लिए 344 पद, सरकारी मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लिए 19 पद, ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र सावनेर के लिए 11 पद, इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए 57 पद, इंदिरा गांधी शासकीय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के लिए 135 पद, सरकारी डेंटल कॉलेज और अस्पताल के लिए 22 पद, सरकारी आयुर्वेद कॉलेज के लिए 3 पद और सरकारी आयुर्वेद अस्पताल के लिए 23 पद शामिल हैं।
Created On :   23 March 2025 9:30 PM IST