Nagpur News: धंतोली में 3 अवैध तबेलों पर कार्रवाई, नोटिस देकर मांगी जानकारी, संतुष्टि नहीं होने पर कार्रवाई

धंतोली में 3 अवैध तबेलों पर कार्रवाई, नोटिस देकर मांगी जानकारी, संतुष्टि नहीं होने पर कार्रवाई
  • अतिक्रमण समेत गंदगी को लेकर लोगों ने की थी शिकायत
  • 1043 से अधिक अवैध तबेले

Nagpur News. धंतोली के चांडक ले-आउट में अवैध रूप से संचालित तीन तबेलों को ढहा दिया गया है। कार्रवाई के दौरान तबेले के करीब 60 से अधिक जानवरों को गौशाला में भेजा गया। धंतोली जोन के सहायक आयुक्त प्रमोद वानखेड़े के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की है। इसके पहले तबेले के संचालक अनिल धांडे को मनपा से अतिक्रमण और स्वच्छता उल्लंघन को लेकर नोटिस दिया गया था।

दस्तावेज नहीं दे पाया

मनपा से महाराष्ट्र क्षेत्रीय और नगर नियोजन (एमआरटीपी) अधिनियम, 1966 की धारा 55 के तहत तबेले पर कार्रवाई से पहले भी नोटिस देकर जानकारी मांगी गई थी। तबेला संचालक द्वारा जमीन के मालिकाना अधिकार समेत अन्य दस्तावेजों को प्रस्तुत नहीं कर पाने पर अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवाई की गई।

1043 से अधिक अवैध तबेले

शहर में 1043 से अधिक अवैध तबेलों का संचालन हो रहा है। इन तबेलों में जानवरों की गंदगी के चलते परिसर के नागरिकों को स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर गंभीर खतरे हो रहे हैं। आसपास गंदगी से मच्छर समेत संक्रामक बीमारियों का प्रसार होने की संभावना भी बन रही है। मवेशियों को रास्तों पर खुला छोड़ने से दुर्घटना की भी आशंका बन जाती है। धंतोली जोन की इस कार्रवाई से शहर में अवैध तबेलों को हटाने की उम्मीद बंध गई है।

सिहर उठा था शहर - मुख्यमंत्री और मनपा आयुक्त से मिला शिष्टमंडल

कुछ दिन पहले अनिल धांडे के तबेले के शेड में भीषण आग लग गई थी। इस आग में 14 बछड़े समेत चार गायें बुरी तरह से झुलस गई थीं। इस घटना के बाद स्थानीय नागरिकों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मनपा आयुक्त अभिजीत चौधरी से मुलाकात कर निवेदन सौंपा था। निवेदन में अवैध रूप से संचालित तबेलों के चलते परिसर में गंदगी और सार्वजनिक स्वास्थ्य को लेकर समस्या होने की जानकारी दी गई थी। निवासी इलाके से अवैध रूप से संचालित तबेले को हटाने की भी मांग की गई थी। इस मांग के बाद मनपा आयुक्त डॉ. अभीजित चौधरी ने तत्काल सर्वेक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। मनपा के सर्वेक्षण में तीन टीन शेड समेत करीब 70.66 वर्ग मीटर क्षेत्र में अतिक्रमण कर तबेले के संचालन होने का खुलासा हुआ था। ऐसे में धंतोली जोन कार्यालय को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था।

Created On :   23 Feb 2025 6:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story