Nagpur News: देवलापार जंगल परिक्षेत्र में गश्त के दौरान बाघ का शावक मृत अवस्था में मिला

देवलापार जंगल परिक्षेत्र में गश्त के दौरान बाघ का शावक मृत अवस्था में मिला
  • मौत का कारण अज्ञात

Nagpur News नागपुर प्रादेशिक विभाग अंतर्गत देवलापार में गश्त के दौरान वन विभाग के कर्मचारियों को एक बाघ का शावक मृत अवस्था में दिखाई दिया। जिसकी जानकारी उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण के एसओपी के अनुसार आगे की कार्रवाई की गई। घटना के बाद वन अधिकारी डॉ. भारतसिंह हाडा समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच जायजा लिया। हालांकि शावक के मौत का कारण किसी के भी समझ में नहीं आया है। ऐसे में पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण पता चलेगा।

जानकारी के अनुसार नागपुर वन विभाग अंतर्गत देवलापार वन परिक्षेत्र अंतर्गत देवलापार के नवेगाव नियतक्षेत्र कंपाटमेंट नंबर 487 आरएफ में दोपहर के वक्त स्थानीय वन कर्मचारी गश्त कर रहे थें। ऐसे में उन्हें झाड़ियों में एक बाघ के शावक का शव दिखाई दिया। शावक के शरीर पर चोट के निशान नहीं थे, ऐसे में इसकी मौत का कारण पता नहीं लग सका। अधिकारियों की उपस्थिति में कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। रिपोर्ट के बाद शावक के मौत का कारण सामने आयेगा।

बढ़ रही शावकों की संख्या : लगातार बाघों के लिए विभिन्न संरक्षण योजनाएं चलाये जाने से महाराष्ट्र में बाघों की संख्या पहले की तुलना में काफी अच्छी है। साथ ही इन दिनों नागपुर के जंगल की बात करें तो इनमें शावकों की संख्या भी बहुत ज्यादा हो रही है। हालांकि जंगलों का दायरा बहुत कम रहने से प्रादेशिक में बाघिन रूख कर रही है। जिसके कारण पहले से यहां अन्य बाघ या बाघिन के साथ उनकी भिड़ंत भी हो रही है। इसमें शावकों की मौत हो रही है। नागपुर के उमरेड करांडला की बात करें तो नागपुर जिले का उमरेड करांडला एक छोटा अभयारण्य है। ढाई सौ स्वेयर किमी में फैले इस जंगल में बाघों की संख्या 10 से ज्यादा है। छोटा जंगल होने से यहां पर आसानी से बाघों की साइडिंग भी हो जाती है। ऐसे में वर्षों से इसकी ओर पर्यटकों का रूझान वैसे ही बढ़ा रहता है। लेकिन इस बार पर्यटक और भी ज्यादा इस जंगल की ओर आकर्षित हो रहे हैं। क्योंकि यहां एफ 2 नामक बाघिन को एकसाथ 5 शावक हुए हैं, जो बाघिन के साथ जंगल भ्रमण करते रहते हैं। बता दें कि करांडला में गत वर्ष 2 शावकों की मौत का मामला भी सामने आया था।


Created On :   16 Jan 2025 4:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story