Nagpur News: दीपावली पर कई स्थानों पर आग , खुली जगहों पर कचरा भी दहका

दीपावली पर कई स्थानों पर आग , खुली जगहों पर कचरा भी दहका
  • शहर में करीब 15 से अधिक स्थानों पर पटाखों से आग
  • अनेक स्थानों पर खुले में पड़े कचरे में आग
  • शनिवार की तड़के भी3 स्थानों पर आग

Nagpur News दीपावली के दौरान शहर में दो दिनों तक जमकर आतिशबाजी हुई। इस दौरान पटाखों की चिंगारी से कई स्थानों पर आग लग गई । खुले मैदान में कचरे के ढेर के साथ ही अन्य सामग्री भी जली । शहर में करीब 15 से अधिक स्थानों पर पटाखों से आग लगने की संभावना जताई गई है। हालांकि आग में कोई भी बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। शुक्रवार को रात करीब 11 बजे वर्धा रोड पर सोमलवाड़ा में बिजली के खंबे में आग लगने की घटना भी हुई है। परिसर के नागरिकों की सूचना पर नरेन्द्र नगर अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने तत्काल पहुंचकर रेती की सहायता से आग पर काबू पाया। इस दुर्घटना के चलते परिसर में बिजली आपूर्ति कुछ समय के लिए खंडित रही।

शुक्रवार को शहर में अनेक स्थानों पर खुले में कचरे में आग लगने की घटनाएं सामने आई है। शुक्रवार की शाम करीब 6.30 बजे मंगलवारी जोन अंतर्गत रायसोनी के समीप पेड और खुले प्लाट के कचरे में आग लग गई। आग में पेड़ और कचरा जलकर खाक हो गया। इसके अलावा संतरा मार्केट, स्टेशन रोड स्थित दरगाह के समीप, चंद्रनगर में राहुल डेयरी के समीप, सुयोगनगर में भी खुले मैदान में कचरे में आग लगने की घटना हुई। न्यु नरसाला में धर्मेंद्र किराणा स्टोर्स परिसर के कबाड़ में भी आग लगी।

झोपड़ी जलकर खाक : शुक्रवार की रात 9 बजे आकाश नगर में चिखली रोड पर गजानन सभागृह के समीप राजेश कांबले के कच्चे निर्माणकार्य वाले घर में आग लग गई। आग से कम्प्यूटर, वाशिग मशीन, टेबल, फर्नीचर समेत लाखों की सामग्री जलकर खाक हो गई। सक्करदरा अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया। इसके साथ ही शुक्रवार को न्यु नरसाला के स्वागत नगर में राहुल गायकवाड़ के परिसर में आग लग गई। आग में प्लास्टिक ड्रम, दरवाजे समीप अन्य फर्नीचर जलकर खाक हो गया।

फ्लैट के अहाते में कचरे में आग : शुक्रवार की रात करीब 9 बजे बेसा बेलतरोड़ी परिसर में पिरामिड सिटी के तीसरे माले पर भी आग लग गई। तीसरे माले के फ्लैट के अहाते में पड़े कबाड़ और पुरानी सामग्री में पटाखों की चिंगारी से आग लग गई थी। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। आग में किसी भी प्रकार के नुकसान नहीं हुआ है। सक्करदरा अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने समय रहते काबू पा लिया। इसके साथ ही उदय नगर के मानेवाड़ रिंग रोड पर विनोद बारबुते के घर में भी आग लग गई। अग्निशमन दल के मुताबिक पटाखों के चलते आग लगने की संभावना है।

स्टेशनरी दुकान में आग : शुक्रवार की रात करीब 8.30 बजे इतवारी में नंगा पुतला के समीप आनंद स्टेशनरी में आग लग गई। आग को बुझाने के लिए सक्करदरा, गंजीपेठ और कॉटन मार्केट से दमकल वाहनों को बुलाना पड़ा। आग में स्टेशनरी समेत लाखों की सामग्री जलने का अनुमान है। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया।

शनिवार की तड़के 3 स्थानों पर आग : शनिवार की तड़के शहर में तीन स्थानांे पर अाग में ओसीडब्ल्यू के पाइप समेत कार और घरेलू सामग्री का ठेला जलकर खाक हो गया। तीनों घटनाओं में आग लगने का कारण अज्ञात है। प्राथमिक तौर पर अनुमान है कि पटाखों की चिंगारी से आग लगने की संभावना है। मनपा के अग्निशमन विभाग की ओर से सभी स्थानों पर आग पर काबू पा लिया गया है।

त्रिमूर्तिनगर में ठेले में आग से नुकसान : प्रतापनगर के गिट्‌टीखदान ले आऊट में बुद्धविहार के समीप शनिवार को सुबह करीब 1 बजे घरेलू सामग्री के ठेले में आग लग गई। आग में सामग्री जलने से लाखों का नुकसान का अनुमान है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हाड़के ले आऊट निवासी चंद्रकांत हाड़के के ठेले में आग दिखाई दी। नागरिकों की सूचना पर त्रिमूर्तिनगर अग्निशमन दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग में ठेले समेत अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई।

आग से कार जलकर खाक : शनिवार की सुबह करीब 1.30 बजे अशोक चौक के समीप कार में आग लग गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अशोक चौक के समीप चंदननगर के गांधी मैदान के समीप रोशन तागडे की कार क्रमांक एमएच-49-बीआर- 2242 रात में पार्किग की हुई थी। रात करीब 1.30 बजे अचानक कार में आग दिखाई देने पर नागरिकों ने कॉटन मार्केट अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने पहुंचकर आग बुझाई। कार के पूरी तरह से जल जाने से हजारों के नुकसान का अनुमान है। इमामवाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आग लगने का कारण अज्ञात है।

ओसीडब्ल्यू के पाइप जले : शनिवार की रात करीब 1.30 बजे महेन्द्र नगर में एनआईटी के खाली प्लाट पर मौजूद पाइप भी पटाखों की चिंगारी से लगी आग में जल गए। ओसीडब्ल्यू की ओर से पाइपलाइन के लिए रखे पाइप जलने से मामूली नुकसान हुआ है। परिसर के नागरिक अंकुश कोटांगले की सूचना पर सुगतनगर अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।

Created On :   2 Nov 2024 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story