Nagpur News: कर्फ्यू में ढील - इतवारी का आधा किराना बाजार रहेगा खुला - यशोधरानगर में कर्फ्यू जारी

कर्फ्यू में ढील - इतवारी का आधा किराना बाजार रहेगा खुला - यशोधरानगर में कर्फ्यू जारी
  • कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील में छूट
  • लकड़गंज, पांचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, इमामवाड़ा थाना क्षेत्रों से हटी पाबंदी
  • अतार्किक और हास्यास्पद आदेश : जोगानी

Nagpur News. शहर पुलिस आयुक्त ने शनिवार को एक आर्डर जारी कर शहर के पांच थाना क्षेत्र को कर्फ्यू से मुक्त कर दिया है, जबकि 3 थाना क्षेत्र में शनिवार रात 7 से 10 बजे तक ढील प्रदान की गई। यशाेधरानगर थाना क्षेत्र में कोई छूट नहीं गई। आदेश के अनुसार, शनिवार रात से लकड़गंज, पांचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा और इमामवाड़ा थाना अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों को कर्फ्यू से मुक्त कर दिया गया है। कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील और यशोधरानगर थाना क्षेत्र में कर्फ्यू जारी रहेगा। इस आदेश से शहर के मुख्य बाजार इतवारी के व्यापारियों को आधी राहत मिली है, जबकि गांधीबाग के व्यापारियों को शनिवार रात 7 से 10 बजे तक ही राहत मिली। रात 10 बजे के बाद कोतवाली, गणेशपेठ और तहसील थाना क्षेत्र में कर्फ्यू अगले आदेश तक फिर लागू हो जाएगा।

असमंजस में किराना व्यापारी

प्रशासन द्वारा शनिवार शाम को जारी किए गए इस आदेश से इतवारी के किराना व्यापारी असमंजस में हैं। लकड़गंज थाना क्षेत्र के व्यापारियों को राहत मिली है, जबकि तहसील थाना क्षेत्र के व्यापारी नाराज हैं। दि नागपुर इतवारी किराना मर्चेंट एसोसिएशन के सचिव पंकज छाबरिया ने बताया कि मस्कासाथ इतवारी स्थित किराना बाजार दो पुलिस थानों में विभाजित होता है, जिसमें 40% क्षेत्र लकड़गंज तथा 60% क्षेत्र तहसील थाने के अंतर्गत आता है। उपरोक्त आदेश अनुसार, मस्कासाथ इतवारी क्षेत्र के केवल 40% ही व्यापारी अपने प्रतिष्ठान शुरू कर पाएंगे, जबकि 60% व्यापारियों को उनके प्रतिष्ठान बंद रखने के लिए विवश होना पड़ेगा। यह भी संभावना है कि लकड़गंज क्षेत्र के दुकानदारों को देख कर तहसील थाने के क्षेत्र में आने वाले दुकानदार भी अपने प्रतिष्ठान खोलें, परिणामस्वरूप पुलिस प्रशासन को एक नई समस्या से उलझना पड़ेगा। इसलिए हम पुलिस आयुक्त से लकड़गंज व तहसील दोनों पुलिस थानों के क्षेत्र में आने वाले किराना बाजार को संचार बंदी से मुक्त करने का निवेदन करते हैं।

अतार्किक और हास्यास्पद आदेश : जोगानी

नागपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कैलास जोगानी के अनुसार, यह आदेश व्यापारियों के हिसाब से अतार्किक है। प्रशासन ने किसी भी एसोसिएशन से इस आदेश की कॉपी साझा नहीं की। कर्फ्यू के कारण धरमपेठ, बर्डी, सदर आदि क्षेत्रों का व्यापार काफी बढ़ गया है। लोगों का रूख ऑनलाइन मार्केट की अोर भी बढ़ा है। प्रशासन को इस प्रकार के अतार्किक और हास्यास्पद आदेश जारी करने से बचना चाहिए। इस प्रकार के आदेश निकालकर सरकार व्यापारियों की कमर तोड़ रही है। कर्फ्यू के कारण बाहरी क्षेत्रों के ग्राहक भी शहर में नहीं आ पा रहे हैं।

Created On :   23 March 2025 8:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story