- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- चौंकाने वाला खुलासा - पिकनिक के लिए...
Nagpur News: चौंकाने वाला खुलासा - पिकनिक के लिए शिक्षणाधिकारी की अनुमति नहीं ली थी
- सरस्वती विद्यालय की मुश्किलें और बढ़ीं
- उपशिक्षणाधिकारी देंगे जांच रिपोर्ट
- दिशा-निर्देश जारी - पालन नहीं करने पर होगी कड़ी कार्रवाई
Nagpur News : पिकनिक पर जा रहे विद्यार्थियों के बस हादसे को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। चौंकानेवाली जानकारी सामने आ रही है कि सरस्वती हाई स्कूल ने इस पिकनिक के लिए शिक्षणाधिकारी की अनुमति ही नहीं ली थी। इस खुलासे के बाद स्कूल प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। शिक्षणाधिकारी रोहिणी कुंभार ने उपशिक्षणाधिकारी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। गुरुवार को रिपोर्ट प्राप्त होगी। उसके बाद स्कूल प्रबंधन के खिलाफ उचित कदम उठाए जाएंगे।
एसटी बस से ले जाने की शर्त का उल्लंघन : मंगलवार को विद्यार्थियों को पिकनिक पर लेकर जा रही सरस्वती विद्यालय की बस उलट गई। बस में सवार एक छात्रा की मृत्यु हो गई। अन्य विद्यार्थी तथा ड्राइवर समेत 44 घायल हो गए। विद्यार्थियों की पिकनिक के लिए शिक्षणाधिकारी कार्यालय से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य है। विद्यार्थियों को एसटी बस से पिकनिक ले जाने की शर्त है। उसे भी दरकिनार कर निजी ट्रैवल्स एजेंसी की बस से ले जाया गया। स्कूल प्रबंधन की ओर से बरती गई लापरवाही को शिक्षणाधिकारी ने गंभीरता से लिया है।
सरस्वती हाई स्कूल के विद्यार्थियों को पिकनिक ले जा रही बस दुर्घटना का शिकार होने पर शिक्षणाधिकारी कार्यालय सख्त हो गया है। विभाग की पूर्व अनुमति बिना विद्यार्थियों को पिकनिक ले जाने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है। जिला परिषद माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षणाधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी पत्र सभी स्कूलों को भेजकर नियमों का पालन करने की ताकीद दी है। जिले के सभी माध्यम, प्रबंधन व सभी शिक्षा बोर्ड से संलग्न सभी स्कूलों को पिकनिक के नियम एक समान लागू होने का पत्र में स्पष्ट किया गया है।
पिकनिक की शर्तें इस प्रकार हैं
- एक साल में एक ही पिकनिक का आयोजन।
- विद्यार्थियों पर सहभागी होने की सख्ती नहीं की जा सकेगी।
- विद्यार्थी और पालक का सहमति पत्र।
- स्कूल प्रबंधन व स्कूल कमेटी की सहमति।
- 10 विद्यार्थी के लिए एक शिक्षक सहभागी होने चाहिए।
- छात्राएं सहभागी रहने पर शिक्षिका को सहभागी करना अनिवार्य।
- विद्यार्थियों को ले जाने के लिए एसटी बस का ही उपयोग करें।
- पिकनिक के नाम पर ज्यादा शुल्क वसूल नहीं किया जा सकता।
- पालकों के साथ चर्चा कर नियोजन प्रारूप तैयार करना अपेक्षित।
- प्रथमोपचार सुविधा होनी चाहिए। जहां जाना है, वहां अस्पताल, डॉक्टर का फोन-मोबाइल नंबर पास में रहना चाहिए।
- समुद्र का बीच, पर्वतों पर अतिजोखिम स्थल, नदी, तालाब, कुआं, ऊंचे पहाड़ जहां विद्यार्थियों की जान को खतरा हो सकता है, ऐसे स्थल का चयन न करें।
उचित कार्रवाई की जाएगी
रोहिणी कुंभार, शिक्षणाधिकारी (माध्यमिक), जिला परिषद के मुताबिक विद्यार्थियों को पिकनिक पर ले जा रही बस के पलटने से दुर्घटना घटी। घटना की जांच रिपोर्ट आने के बाद स्कूल प्रबंधन पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
विविध प्रकार की 28 शर्तों को पूरा करने की हामी भरने पर जिला शिक्षणाधिकारी कार्यालय से अनुमति दी जाएगी। बिना अनुमति विद्यार्थियों को पिकनिक ले जाने पर संंबंधित स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी गई।
Created On :   28 Nov 2024 7:21 PM IST