- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बुटीबोरी में मिला जीबी सिंड्रोम का...
Nagpur News: बुटीबोरी में मिला जीबी सिंड्रोम का पहला मरीज
![बुटीबोरी में मिला जीबी सिंड्रोम का पहला मरीज बुटीबोरी में मिला जीबी सिंड्रोम का पहला मरीज](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/05/1400567-gb.webp)
- मरीज नागपुर के निजी अस्पताल में भर्ती
- स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करेगी
Nagpur News बुटीबोरी. बुटीबोरी के वीर सावरकर नगर केईसी कॉलोनी निवासी एक 12 वर्षीय बालक में जीबी सिंड्रोम के लक्षण दिखने पर इलाज के लिए नागपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, 12 वर्षीय बालक शनिवार की सुबह जब स्कूल जाने के लिए उठा, तो वह बिस्तर के नीचे नहीं उतर पा रहा था।
माता-पिता ने समीप के क्लीनिक से डॉक्टर दीपक बैस को घर पर बुलाया। जांच में पता चला कि बच्चे के पैर कमर से ढीले और पैरों में कोई प्रतिक्रिया नहीं थी। जीबी सिंड्रोम की आशंका होने पर प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर में न्यूरो सर्जन डॉ. विवेक अग्रवाल के पास भर्ती कराया गया। जहां बालक जीबी सिंड्रोम से ग्रसित होने की पुष्टि हुई।
स्वास्थ्य विभाग की टीम आज से परिसर में करेगी जांच : पता चला है कि बालक का परिवार करीब 15 दिन पहले प्रयागराज और अयोध्या से लौटा है। बच्चे में यह लक्षण कहां से आया, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। ऐहतियातन बुधवार से परिसर में स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करेगी। -डॉ. वैशाली गजभिये, स्वास्थ्य अधिकारी, बोरखेड़ी
Created On :   5 Feb 2025 4:10 PM IST