- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बुटीबोरी हादसे की जांच करने दो...
Nagpur News: बुटीबोरी हादसे की जांच करने दो एजेंसियां आयी और चली गईं, अब तीसरी का इंतजार
- लोगों को हो रही परेशानी से अधिकारियों को कोई लेना-देना नहीं
- ठेका कंपनी पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी
Nagpur News बुटीबोरी फ्लाई आेवर हादसे को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठ रहे हैं। तीन सप्ताह बाद भी हादसे की जिम्मेदारी तय नहीं हो सकी है। 50 साल की गारंटी वाला फ्लाई आेवर तीन साल में क्षतिग्रस्त होने पर भी ठेका कंपनी पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी हैै। फ्लाई आेवर कब तक शुरू होगा, इसका जवाब एनएचएआई के पास नहीं है। रिपेयरिंग के लिए दो एजेंसियां आकर चली गईं। अब तीसरी एजेंसी आने वाली है। एनएचआई के जवाबों से ऐसा लग रहा है कि, लोगों को हो रही परेशानी से अधिकारियों को कोई लेना देना नहीं है। एनएचएआई ने सफाई दी कि, ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर की गई है।
वीएनआईटी की रिपोर्ट में क्या- इसकी तक जानकारी नहीं : फ्लाई आेवर हादसे के बाद वीएनआईटी की टीम ने यहां का दौरा किया आैर अपनी रिपोर्ट एनएचएआई को दी। इसके बाद दिल्ली से एक्सपर्ट की टीम आई आैर अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट एनएचएआई को सौंपी। रिपोर्ट में क्या है, इसकी जानकारी नहीं होेने का जवाब एनएचएआई, नागपुर के रीजनल ऑफिसर दे रहे हैं। सफाई दे रहे हैं कि, रिपोर्ट मुख्यालय पहुंची है आैर वहां से यहां आना बाकी है। रिपेयरिंग के लिए दो एजंेसियां आई आैर चली गईं। अब तीसरी एजेंसी आने वाली है।
एजेंसियों का नाम तक पता नहीं : रीजनल ऑफिसर आर.पी. सिंह ने बताया कि, दो एजेंसियां आयी थीं, लेकिन उनका नाम पता नहीं है। तीसरी एजेंसी शीघ्र आएगी आैर उसका भी नाम पता नहीं है। फ्लाई आेवर कब तक शुरू होगा, यह अभी बताया नहीं जा सकता। हादसे की जिम्मेदारी तय नहीं की गई है। ड्राइवर पर मामला दर्ज कराया गया है। प्रोजेक्ट डायरेक्टर सी.एम. सिन्हा से जानकारी ले सकते हैं। संपर्क करने पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर सी.एम. सिन्हा प्रतिसाद नहीं दे रहे।
हादसे पर एक नजर...
24 दिसंबर को हादसा
24 दिसंबर से फ्लाई आेवर यातायात के लिए बंद
वीएनआईटी की टीम ने दौरा किया
7 जनवरी को दिल्ली से आयी केंद्रीय टीम ने दौरा किया
Created On :   21 Jan 2025 1:39 PM IST