Nagpur News: बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग में त्राहि-त्राहि, नागपुर से भेजा जा रहा है रेल नीर

बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग में त्राहि-त्राहि, नागपुर से भेजा जा रहा है रेल नीर
  • प्रति दिन 30 हजार लीटर से ज्यादा पानी की आपूर्ति
  • नागपुर से भेजा जा रहा है रेल नीर

Nagpur News. इस गर्मी में नागपुर में रेल नीर की कमी खल सकती है। दरअसल, बिलासपुर का रेल नीर पानी प्लांट बंद हो गया है। इस कारण बिलासपुर समेत रायपुर व दुर्ग स्टेशनों को रेल नीर मिलना मुश्किल हो गया। ऐसे में नागपुर के रेल नीर प्लांट से प्रति दिन 30 हजार लीटर से ज्यादा पानी भेजा जा रहा है। प्रति दिन ट्रकों के माध्यम से बिलासपुर के लिए 17 सौ से 2 हजार तक बॉक्स व रायपुर में दुर्ग के लिए एक हजार तक पानी बॉक्स भेजे जा रहे हैं।

3 दिन पहले मचा था हाहाकार : गत 3 दिन पहले ट्रान्सपोर्टेशन की दिक्कत के कारण इन स्टेशनों पर रेल नीर नागपुर से नहीं पहुंच सका था, जिससे यात्रियों में पानी के लिए हाहाकार मच गया था। हालांकि अभी नागपुर से आने वाली ट्रेनों के माध्यम से पानी भेजे जाने से हालात ठीक है। लेकिन आने वाले समय में नागपुर मंडल के स्टेशनों पर इसका असर दिखना तय है, क्योंकि नागपुर में गर्मी के दिनों में पानी की मांग हद से ज्यादा बढ़ जाती है।

50 हजार लीटर की खपत नागपुर में ही

कुछ समय पहले तक नागपुर रेलवे स्टेशन पर 6 कंपनियों के पानी बोतल मिलती थी, लेकिन इसमें यात्रियों से ज्यादा पैसे लेने की बात हमेशा सामने आने लगी। इसके बाद रेलवे ने खुद का रेल नीर नाम से बोतल बंद पानी यात्रियों के लिए उपलब्ध कराया है। इसका जिम्मा आईआरसीटीसी को दिया है। आईआरसीटीसी द्वारा बड़े जंक्शनों पर इसका प्लांट शुरू कर यहां से बड़े से लेकर छोटे स्टेशनों तक पानी सप्लाई किया जाता है। नागपुर में बुटीबोरी में पानी प्लाट खोला गया था। बाकी मौसम में रेल नीर की मांग कम रहती है। गर्मियों में 50-50 हजार लीटर बोतल बंद पानी केवल नागपुर रेलवे स्टेशन पर खपत होती है। इस बार हमेशा की तरह हालात नहीं रह सकते हैं।

Created On :   28 Feb 2025 8:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story