Nagpur News: मुस्लिम धर्म की अपील - अब से कुरान की आयत वाली चादर मजारों पर न चढ़ाएं

मुस्लिम धर्म की अपील - अब से कुरान की आयत वाली चादर मजारों पर न चढ़ाएं
  • कुरान की आयत वाली चादर न चढ़ाएं
  • मजारों पर न चढ़ाएं आयत वाली चादर

Nagpur News. मरकजी सीरतुन्नबी कमेटी ने कुरान की आयत वाली चादर मजारों पर न चढ़ाने की अपील की है। इस संबंध में एक लॉन में महत्वपूर्ण बैठक हुई। अमीरे शरीयत मुफ़्ती अब्दुल कदीर खान की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुस्लिम समाज के उलेमा और जिम्मेदार लोग शामिल हुए। बैठक में यह तय हुआ कि आगे से किसी भी दरगाह में मजार पर कुरान की आयत लिखी हुई चादर नहीं चढ़ाई जाएगी। इस संदर्भ में यह प्रस्ताव पारित किया गया है। कमेटी प्रशासन के पास भी इस प्रस्ताव को रखेगी। बैठक में मरकजी सीरतुन्नबी कमेटी के अध्यक्ष सैयद परवेज रिजवी, महासचिव अब्दुल कलाम, उपाध्यक्ष कुद्दूस खान, मुफ़्ती अब्दुल अजीज खान, अब्दुल लतीफ़ खान, एड. आसिफ कुरैशी, जावेद इक़बाल, मस्जिद मीर फैज के सचिव अब्दुल रहमान, एड. नाजिम कुरैशी, मौलाना मोहम्मद रजा, मुफ़्ती दिलकश रजा, डॉ. ओवैस हसन, तारिक पटेल, फिरोज रजा, इरशाद अली, असलम मुल्ला, युनूस पटेल, मतीन रहमान, अब्दुल नदीम, नावेद शेख आदि उपस्थित थे।

Created On :   24 March 2025 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story