Nagpur News: बावनकुले ने कहा - विकसित महाराष्ट्र के लिए संकल्प लेकर करें काम

बावनकुले ने कहा - विकसित महाराष्ट्र के लिए संकल्प लेकर करें काम
  • कस्तूरचंद पार्क मैदान में हुआ गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम
  • विकसित महाराष्ट्र का संकल्प

Nagpur News : पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि नागपुर और विदर्भ में विभिन्न विकास कार्य शुरू किए गए हैं। रोजगार सृजन, औद्योगिक विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, राजस्व जैसे सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है। महाराष्ट्र व देश के विकास के लिए सभी को दृढ़ संकल्प होकर काम करना चाहिए। पालकमंत्री बावनकुले कस्तूरचंद पार्क मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य शासकीय कार्यक्रम में बोल रहे थे। मुख्य रूप से सांसद श्यामकुमार बर्वे, विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी, अतिरिक्त आयुक्त डॉ. माधवी चवरे, पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र कुमार सिंगल, विशेष पुलिस महानिरीक्षक दिलीप भुजबल, मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी, नागपुर सुधार ट्रस्ट सभापति संजय मीना, जिलाधीश डॉ. विपिन इटनकर और विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

पालकमंत्री श्री बावनकुले ने कहा कि अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुए भारत को डॉ. बाबासाहब आंबेडकर ने संविधान दिया। संविधान के सहारे ही देश विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास की ओर आगे बढ़ा है और मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र विकास की ओर आगे बढ़ा है। प्रधानमंत्री ने वर्ष 2047 तक देश को विकसित करने का संकल्प लिया है और इस दिशा में कार्य चल रहा है। अगले दस वर्षों में देश को आगे ले जाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों का योजनाबद्ध तरीके से विकास किया जा रहा है। दावोस में विश्व आर्थिक मंच से मुख्यमंत्री ने राज्य में 15 लाख 70 हजार करोड़ रुपये का निवेश लाया।

नागपुर में रोजगार सृजन के लिए ऑटोमोबाइल और ईवी क्षेत्र में 500 करोड़ रुपये और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र (लिथियम बैटरी) में 42 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। बुटीबोरी क्षेत्र में हरित ऊर्जा क्षेत्र में लगभग 16 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। चंद्रपुर जिले में इस्पात और धातु में 10 हजार 319 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। पालकमंत्री बावनकुले ने परेड का निरीक्षण किया। राज्य रिजर्व पुलिस बल ग्रुप नं. 4, नागपुर शहर पुलिस, नागपुर ग्रामीण, नागपुर रेलवे पुलिस, महिला होमगार्ड, भोंसला मिलिट्री स्कूल, डॉग स्क्वाड, प्रहार समाज जागृति संस्था और प्रहार डिफेंस अकादमी ने पथसंचलन किया। विभिन्न विभागों की झांकियों का भी पथसंचलन हुआ।

पालकमंत्री के हाथों सम्मानित

पालकमंत्री श्री बावनकुले ने पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र कुमार सिंगल, पुलिस उपअधीक्षक रोशन यादव, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश्वर भेदोडकर व वरिष्ठ जेल अधिकारी वामन निमजे को सम्मानित किया। पुलिस आयुक्त डा. सिंगल को राष्ट्रपति के विशिष्ट सेवा पदक जाहिर हुआ है। रोशन यादव को राष्ट्रपति पुलिस पदक व ज्ञानेश्वर भेदोडकर को जीवन रक्षा सम्मान घोषित हुआ है। इस अवसर पर जिला परिषद एवं मनपा के स्कूलों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

मानकापुर में दिव्यांग पार्क

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मेयो, मेडिकल और डागा अस्पतालों को मजबूत करने के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई है। यहां उच्च तकनीक वाली स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। मानकापुर में दिव्यांग पार्क, कृषि पर्यटन, क्षेत्रीय खेल परिसर और कौशल विकास केंद्र की स्थापना के लिए तेजी से काम चल रहा है। हम अगले 5 वर्षों में नागपुर को एक अंतरराष्ट्रीय शहर बनाने का प्रयास करेंगे।

कृषि क्षेत्र की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कृषि क्षेत्र की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है और विभिन्न योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। राजस्व विभाग की योजनाओं को सुलभ तरीके से क्रियान्वित किया जा रहा है। पीएम किसान योजना के लाभों का सीधा हस्तांतरण, फसल बीमा योजना के लिए फसल क्षति की सटीक जानकारी और फसल प्राप्त करने के लिए किसान पहचान पत्र प्रदान करने वाली योजना है। एग्रीस्टैक योजना किसानों को वास्तविक समय में आवश्यक जानकारी और सेवाएं प्रदान करेगी। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करें ताकि राजस्व सहित अन्य विभागों की योजनाओं का लाभ आम लोगों को मिल सके। विकसित महाराष्ट्र बनाने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ काम करें।

'घर-घर संविधान' झांकी को हरी झंडी

पालकमंत्री बावनकुले ने समाज कल्याण विभाग के 'घर-घर संविधान' अभियान, प्रचार और जन-जागरूकता झांकी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Created On :   27 Jan 2025 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story