- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बदमाश ने तड़ीपारी खत्म होते ही जलाए...
Nagpur News: बदमाश ने तड़ीपारी खत्म होते ही जलाए पड़ोसी के वाहन
- परिसर में मचा हड़कम्प
- सीसीटीवी कनेक्शन तोड़ा
- पुलिस कर रही जांच
Nagpur News वाड़ी पुलिस थानांतर्गत बुधवार की देर रात हाल ही में तड़ीपार खत्म होने के बाद लौटे कुख्यात बदमाश ने पड़ोसी के वाहनों को आग लगा दिया। इस घटना से परिसर में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने आरोपी सेंटी के खिलाफ 79, 296, 326 (एफ) भा.न्या.सं. की धारा 425 के तहत मामला दर्ज किया। सारा मामला सीसीटीवी में कैद न हो पाए इसलिए आरोपी ने पहले ही उसे तोड़ दिया था।
मिली जानकारी के अनुसार वाड़ी निवासी सुरेंद्र पांडुरंग गजभिए (46) करीब 50 साल से चावला कॉम्प्लेक्स के पीछे खुद के घर में परिवार के साथ रह रहे हैं। करीब 4 किरायेदार परिवार वहां रहते हैं। शिकायतकर्ता सुरेंद्र के घर के पीछे ही आरोपी स्वयंवर उर्फ सेंटी मानेराव (32) अपने परिवार के साथ रहता है। आरोपी सेंटी कई बार जेल भी जा चुका है। शिकायतकर्ता सुरेंद्र के पिता, मां और पत्नी के साथ दो बेटी है। जिसमें 12 साल की लड़की और ढाई साल की लड़की है। आरोपी सेंटी जेल से छूटकर आने के बाद हर रोज अपने असामाजिक तत्वों वाले मित्रों को बस्ती में पीपल के वृक्ष के नीचे बैठ कर शराब और गांजा पिलाता था। सुरेंद्र की पत्नी नीलिमा गजभिए (35) को बेटी छोटी है। इसके कारण वह सेंटी के हरकतों से परेशान थी। वह इसका विरोध करती थीं। जिससे आरोपी ने परिवार तथा शिकायतकर्ता की पत्नी को परेशान करना शुरू किया। इसके पहले पोले के दिन आरोपी सेंटी ने परिवार पर चाकू निकाला था। आरोपी पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। इतना सब होने के बावजूद पुलिस प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा था।
लाखों का नुकसान : हमेशा की तरह आरोपी सेंटी शराब पीकर बुधवार की रात 8 बजे दौरान शिकायतकर्ता के घर के बाहर पहुंचा। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, किंतु गंभीरता से नहीं लेते हुए सेंटी को समझाकर चले गए। इसके बाद आरोपी ने कैन में पेट्रोल लाया और इंडिका कार व बाइक को आग लगा दिया। परिजन और किरायेदार बाहर आए, तब तक वाहन आग की भेंट चढ़ चुके थे। इसमें लाखों का नुकसान होने की जानकारी है।
आरोपी ने कहां से लाया पेट्रोल? : आरोपी सेंटी ने 5 लीटर की डबकी भर कर रात को पेट्रोल कहा से लाया? यह सवाल खड़ा हो रहा है। आरोपी के रवैए से पुलिस भी हैरान है।
एमपीडीए की तैयारी : पुलिस निरीक्षक राजेश तटकरे ने बताया कि हमेशा से वाड़ी पुलिस इस तरह के अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है। इस मामले के बाद आरोपी सेंटी पर एमपीडीए के तहत कार्रवाई करने की तैयारी शुरू है।
Created On :   13 Dec 2024 4:52 PM IST