- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अवैध रूप से हो रहा था किचन का...
Nagpur News: अवैध रूप से हो रहा था किचन का संचालन, इमारत सील की

- रेल यात्रियों को परोसते थे खाना
- मनपा आयुक्त के निर्देश पर की गई कार्रवाई
Nagpur News दिल्ली की ठेका एजेंसी के माध्यम से रेलवे को आपूर्ति करने के लिए अवैध रूप से मेहंदीबाग के बिनाकी मंगलवारी में प्लाट क्रमांक 1965 पर संचालित वृंदावन फूड प्राॅडक्ट भोजनालय की इमारत में किचन का संचालन हो रहा था। इस मामले में मनपा आयुक्त के निर्देश पर अग्निशमन विभाग के दल ने गुरुवार को कार्रवाई कर इमारत को सील किया है। इस स्थान पर तैयार होने वाले भोजन को दिल्ली की एजेंसी के माध्यम से यात्री ट्रेनों में आपूर्ति किया जाता है।
भीड़भाड़ से हो रही थी परेशानी : मेहंदीबाग के बिनाकी मंगलवारी में प्लाट क्रमांक 1965 पर संचालित वृंदावन फूड प्राॅडक्ट भोजनालय का संचालन मोहननगर निवासी जाफर अब्बास कर रहे हैं। रिहायशी इलाके में बगैर अनुमति के इमारत में किचन का संचालन होने से खासी परेशानी हो रही थी। इमारत में लगातार भीड़, रास्ते पर पार्किग, खाद्यान के वेस्ट समेत अन्य परेशानी से नागरिकों को दिक्कत हो रही थी। ऐसे में परिसर के नागरिकों ने मामले में मनपा आयुक्त को शिकायत की थी।
ज्वलनशील सामग्री निकालने की मोहलत दी : बुधवार की देर रात मनपा आयुक्त डॉ अभिजीत चौधरी ने निरीक्षण कर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश प्रमुख अग्निशमन अधिकारी बी सी चंदनखेड़े को दिया था। इस पर गुरूवार की सुबह करीब 10.30 बजे सुगत नगर फायर स्टेशन प्रभारी केन्द्र अधिकारी सुनील डोकरे के नेतृत्व में मेहंदीबाग में उक्त इमारत पर दबिश की गई। इस दौरान वृंदावन फूड प्राॅडक्ट भोजनालय के रूप में अवैध रूप से संचालन पाया गया। मनपा के अग्निशमन दल के पहुंचने पर इमारत के भीतर रेलवे को आपूर्ति होने वाले भोजन और खाद्य सामग्री को तैयार करते हुए पाया। इस दौरान दल ने इमारत को सील करने से पहले कर्मचारियों को इमारत से सिलेंडर, भट्टी समेत अन्य ज्वलनशील सामग्री को निकालने की मोहलत दी।
Created On :   28 March 2025 2:21 PM IST