- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के पांच...
Nagpur news: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- अस्पताल परिसर में खड़े दोपहिया को करते थे टारगेट
- 20 प्रकरण उजागर, 40 दोपहिया वाहन जब्त
Nagpur News तहसील पुलिस ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में वाहन चोरी के 20 मामले उजागर कर सदस्यों से करीब 13 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपी रोहित गुनाराम चंद्रपुरी (34), ग्राम मोठार, अमरवाड़ा, छिंदवाड़ा (म.प्र.), नीरज शिवकुमार नागवंशी (21), उमरिया, अमरवाड़ा, छिंदवाड़ा, रोहित बंसीलाल नागले (25), ग्राम तरोडा बुजुर्ग, आमला, बैतूल (म.प्र.), अमित कैलास अहेके (19) मानेगांव, छिंदवाड़ा और दिनेश उर्फ दीपककुमार तित्तू कुमरे (19), देसावाड़ी, जुन्नारदेव, छिंदवाड़ा निवासी है। आरोपियों ने नागपुर के अलावा मध्यप्रदेश में भी चोरियां की हैं। आरोपी अधिकांशत: अस्पताल को टारगेट करते थे। अस्पताल परिसर में पार्किंग में खड़े दोपहिया वाहन चुराते थे।
सभी आरोपी मध्यप्रदेश के : पुलिस के अनुसार पिटेसुर, गोधनी रेलवे, मानकापुर निवासी दीपक बोरकर (29) ने तहसील थाने में 19 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि, उनका दोपहिया वाहन (एम.एच.-40-बी.यू.-2573) मेयो अस्पताल, सर्जिकल बिल्डिंग के सामने पार्किंग से रात करीब 8.30 बजे चोरी हो गया। पुलिस ने धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज किया। पश्चात तहसील पुलिस ने तकनीक की मदद से पता लगाया कि, दो आरोपी अमरवाड़ा, छिंदवाड़ा के हैं। पुलिस ने आरोपी रोहित चंद्रपुरी और उसके साथी नीरज नागवंशी को गिरफ्तार किया। दोनों से तीन दोपहिया वाहन जब्त किए, जिसमें मेयो अस्पताल से चोरी दीपक का भी वाहन शामिल है। दोनों आरोपियों के मोबाइल का सीडीआर निकालने पर नागपुर शहर से चोरी वाहनों के बारे में दोनों आरोपियों के साथी रोहित नागले, अमित अहेके और दिनेश कुमरे को भी हिरासत में लिया। पूछताछ में इस अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने आरोपियों से 40 दोपहिया वाहन सहित करीब 12.90 लाख रुपए का माल जब्त किया।
यहां से चुराए थे वाहन : आरोपियों ने तहसील थानांतर्गत 8 वाहन, मानकापुर क्षेत्र से 4, सीताबर्डी से 2 व कोराडी तथा धंतोली क्षेत्र से 1-1 वाहन चुराया है। आरोपियों ने मध्यप्रदेश के हबीबगंज थानांतर्गत, भोपाल, चौराई थानांतर्गत, छिंदवाड़ा थाना, औद्योगिक क्षेत्र सतनापुर थाना, कोतवाली थाना, भोपाल से 1-1 वाहन चुराने की बात स्वीकार की है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि, वह नागपुर में अस्पताल को टारगेट कर बाइक चुराते थे। चोरी करने के बाद वाहन की नंबर प्लेट निकालकर उसे छिंदवाड़ा में ग्रामीण इलाके के नागरिकों को बेचते थे। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तहसील पुलिस ने कार्रवाई की।
Created On :   1 Jan 2025 1:13 PM IST