Nagpur News: अमरावती-मुंबई-अमरावती विमान सेवा इसी माह से होगी शुरू

अमरावती-मुंबई-अमरावती विमान सेवा इसी माह से होगी शुरू
  • अमरावती हवाई अड्डे को हवाई अड्डा प्रमाण-पत्र प्रदान
  • जल्द ही एलायंस एयर की उड़ानें शुरू होंगी

Nagpur News नागरी विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अमरावती हवाई अड्डे को हवाई अड्डा प्रमाण-पत्र प्रदान किया है। यह 31 मार्च से वाणिज्यिक हवाई सेवाओं को पुनः आरंभ करने की दिशा में एक और कदम है। खबर है कि एलायंस एयर अमरावती से मुंबई-अमरावती-मुंबई उड़ान सेवा शुरू करेगी।

बजट में भी जिक्र : बजट में वित्त मंत्री अजित पवार ने घोषणा की थी कि अमरावती हवाई अड्डा 31 मार्च से चालू हो जाएगा। हवाई अड्डे को व्यावसायिक रूप से चालू करने के प्रयास चल रहे हैं। जल्द ही एलायंस एयर की उड़ानें शुरू होंगी।

सही दिशा में सभी कदम : पिछले कुछ वर्ष से महाराष्ट्र हवाई अड्डा विकास कंपनी (एमएडीसी) के माध्यम से अमरावती हवाई अड्डे को व्यावसायिक रूप से चालू करने के प्रयास चल रहे हैं। कुछ दिन पहले अमरावती हवाई अड्डे के रनवे के पास प्रिसीजन अप्रोच पाथ इंडिकेटर (पापि) प्रणाली का सफल परीक्षण किया गया था। अब डीजीसीए ने एयरोड्रम सर्टिफिकेट जारी कर दिया है।

सीएम को प्रमाण-पत्र सौंपा : डीजीसीए से लाइसेंस प्राप्त होने के बाद अब अमरावती हवाई अड्डे से हवाई उड़ानों का रास्ता साफ हो गया है। एलायंस एयर की अमरावती-मुंबई-अमरावती उड़ान इस महीने के अंत से शुरू हो सकती है। यह प्रमाण पत्र एमएडीसी की एमडी स्वाति पांडे ने प्रतिनिधिक रूप से सीएम देवेंद्र फडणवीस को सौंपा।

Created On :   15 March 2025 11:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story