- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- आवारा जानवरों से मुक्त होंगे...
Nagpur News: आवारा जानवरों से मुक्त होंगे रास्ते, नंदग्राम समेत कई योजनाएं पूर्ण होने की संभावना
- 2200 करोड़ रुपए के नाग नदी पुनरुज्जीवन प्रकल्प
- 900 करोड़ रुपए की पोहरा नदी प्रदूषणमुक्त योजना
- 17981 पदों के एकत्रित आकृतिबंध को मान्यता
Nagpur News इस साल लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले मनपा से अनेक महत्वपूर्ण परियोजना में 2200 करोड़ रुपए के नाग नदी पुनरुज्जीवन प्रकल्प, 900 करोड़ रुपए की पोहरा नदी प्रदूषणमुक्त योजना, लंबे समय से प्रतिक्षारत नंदग्राम मवेशी योजना को मंजूरी देकर आरंभ किया गया है। हालांकि दोनों नदी को प्रदूषणमुक्त प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन इस साल 104 करोड़ रुपए से वाठोड़ा में नंदग्राम योजना के मूर्त रूप लेने की उम्मीद है।
करीब 20 सालों से नई नियुक्ति नहीं होने से मनपा में परेशानी का आलम है। अनेक पद पर प्रभारी अधिकारी महत्वपूर्ण स्थानों को संभाल रहे थे, लेकिन नए आकृतिबंध को मंजूरी मिलने और उपराजधानी के मुख्यमंत्री होने से पद भर्ती और भरपूर अनुदान से विकास योजनाओं के पूरा होने की उम्मीद बंध गई है। महानगरपालिका को नगर विकास विभाग से 10 मई 2023 के शासन निर्णय के मुताबिक 17981 पदों के एकत्रित आकृतिबंध को मान्यता मिली है। हाल ही में अंातरिक पदोन्नति समिति प्रभारी शिक्षणाधिकारी एवं मुख्याध्यापक साधना सयाम, गांधीबाग जोन के सहायक आयुक्त गणेश राठौड़ को उपायुक्त, 9 उप अभियंताओं को कार्यकारी अभियंता, 34 कनिष्ठ अभियंताओं को उप अभियंता के रूप में पदोन्नति दी है। इसके साथ ही 245 नए पद के लिए भर्ती प्रक्रिया भी आरंभ कर दी है। इन पदों में कनिष्ठ अभियंता (सिविल) के 36 पद, कनिष्ठ अभियंता (विद्युत) के 3 पद, नर्सेस के 52, वृक्ष अधिकारी 4 और स्थापत्य अभियांत्रिकी सहायक के 150 पद समेत 245 पदों का समावेश है।
11 चौराहों का 3.16 करोड़ से पुनर्गठन : मनपा के ट्रैफिक विभाग से चौक पुनर्गठन प्रोजेक्ट में छापरूनगर चौराहा, वर्धमान नगर, जापानी गार्डन चौक, सेवासदन चौक, सीए रोड पर गांधीपुतला चौक, गंगाबाई घाट चौक, श्रद्धानंद पेठ चौक, रानी दुर्गावती चौक, बैद्यनाथ चौक, सरदार पटेल चौक, काटोल नाका चौक और हसनबाग चौक को शामिल किया गया है। इस प्रोजेक्ट के लिए सी-20 के लिए प्रस्तावित निधि से 2.08 करोड़ और शहर सौंदर्यीकरण में 1.8 करोड़ समेत कुल 3.16 करोड़ खर्च किया जा रहा है। चौराहों के पुनर्गठन व्यवस्था में फुटपाथ चौड़ाईकरण के साथ चौक पर सिग्नलों के समीप यातायात आईलैंड से सुरक्षित पैदल मार्ग, पैदल यात्रियों के लिए छोटे और सुरक्षित क्रॉसिंग बनाया जाएगा। इसके साथ ही ट्रैफिक प्रतhक चिन्हों से वाहनचालकों को पूर्व-सूचना भी दी जाएगी। अब तक सेवासदन चौक, छापरूनगर चौक, जापानी गार्डन चौक, श्रद्धानंद पेठ चौक, वर्धमान नगर चौक, सीए रोड के गांधी पुतला चौक और गंगाबाई घाट चौक पर काम पूरा हो चुका है। इसके साथ ही 4 चौराहे सरदार पटेल चौक, जूना काटोल नाका, बैद्यनाथ चौक और हसनबाग चौक नए साल में नए रूप में दिखाई देंगे।
रोशनी से जगमग होंगे 5 उड़ानपुल : राज्य भर के शहरों के लिए राज्य सरकार ने स्वच्छता और सौंदर्यीकरण अभियान आरंभ किया गया है। स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में सौंदर्यीकरण अभियान में शहर के प्रमुख रास्तों, चौराहों और भुयारी मार्गों का कायाकल्प करने का प्रयास होगा। मनपा के लोककर्म विभाग से योजना के लिए 5 उड़ान पुल, 3 भुयारी मार्ग समेत 75 चौराहों के लिए योजना बनाई जा रही है। इस योजना में सौदर्यीकरण के लिए स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं को औद्योगिक घरानों और ईकाईयों से सहयोग लेना होगा। शहर सौदर्यीकरण अभियान में 5 उड़ान पुल गोवारी उड्डान पुल, सदर फ्लायओवर, दिघोरी फ्लायओवर, सक्करदरा फ्लायओवर और मंगलवारी उड़ान पुल के साथ ही 3 भूमिगत मार्ग मनीषनगर, नरेन्द्रनगर, विजय टॉकीज नए रूप में नए साल में दिखेंगे। इसके अलावा 11 यातायात बैट (ट्रैफिक आइलैंड) में आरबीआई चौक, विधानभवन, आकशवाणी, जीपीओ चौक, लेडिज क्लब, तुकड़ोजी चौक को भी सौदर्यीकरण में शामिल किया गया है। शहर के महत्वपूर्ण 75 चौराहों में कांचीपुरा, दीक्षाभूमि, रहाटे चौक, कृपलानी चौक, सोमलवाड़ा, छत्रपति चौक, लक्ष्मीनगर के साथ सभी रास्तों के दुभाजक (डिवाइडर) चमकते नजर आएंगे।
स्मार्ट सिटी के स्मार्ट शौचालयों से उम्मीद : स्मार्ट एंड सस्टेनेबल सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड से पूर्व नागपुर के ए.बी.डी. क्षेत्र में विकास कामाें के लिए 27 प्रकल्पबाधितांे का पुनर्वसन किया गया। ईश्वर चिट्ठी से होम स्वीट होम अभियान में ई.डब्ल्यू.एस जी इमारत में घरों का आवंटन हुआ है। इसके साथ ही शहर में स्मार्ट ट्रैफिक बूथ, स्मार्ट सिग्नल भी लगे हैं। नए साल में स्मार्ट सिटी से 6 स्थानों के 12 शौचालयों के आरंभ होने की उम्मीद है। इन शौचालयों को स्थापित करने वाली ईरोम कंपनी के हट जाने के बाद नई कंपनी को जिम्मेदारी दी गई है। इस कंपनी से जनवरी माह में शौचालयों के आरंभ होने की उम्मीद है। इसके साथ ही शहर में गांधीसागर, सोनेगांव तालाब के सौदर्यीकरण के भी पूरा होने की उम्मीद है। शहर में आर्टिफिशल इंटेलीजेंस आधारित इंटेलिजेंस इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के भी नए साल में आरंभ होने से यातायात सुचारू और सुलभ होगा।
Created On :   1 Jan 2025 3:02 PM IST