Nagpur News: आशा सुपरवाइजर को इलेक्ट्रिक बाइक का प्रस्ताव, टेंडर के माध्यम से होगी खरीदी प्रक्रिया

आशा सुपरवाइजर को इलेक्ट्रिक बाइक का प्रस्ताव, टेंडर के माध्यम से होगी खरीदी प्रक्रिया
  • निधि प्रस्ताव पारित होने के बाद टेंडर के माध्यम से होगी खरीदी प्रक्रिया
  • आशा वर्कर के साइकिल खरीदी का निकलेगा टेंडर

Nagpur News. आशा वर्कर को साइकिल देने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद अब आशा वर्कर सुपरवाइजर को इलेक्ट्रिक बाइक देने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। खनिज विकास निधि से बाइक खरीदी के लिए निधि की मांग का प्रस्ताव भेजा जाने वाला है।

स्वास्थ्य सेवा को मिलेगी गति

जिला परिषद का स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण स्वास्थ्य की रीढ़ मानी जाती है। स्वास्थ्य विभाग की विविध योजनाएं सामान्य नागरिकों तक पहुंचाने में आशा वर्कर की महत्वपूर्ण भूमिका है। उनके काम में आशा सुपरवाइजर का अहम योगदान है। आशा सुपरवाइजर 10 आशा वर्कर की टीम का नेतृत्व करती है। उनके साथ संपर्क में रहकर नियमित रिपोर्ट संकलन करना और उसे मुख्यालय तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सुपरवाइजर के कंधों पर है। आशा वर्कर से शीघ्र संपर्क करने की दृष्टि से सुपरवाइजर को इलेक्ट्रिक बाइक देने का जिप स्वास्थ्य विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है। खनिज विकास निधि से आर्थिक सहायता के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। उसे मंजूरी मिलने पर टेंडर निकालकर बाइक खरीदी की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि आशा सुपरवाइजर को इलेक्ट्रिक बाइक मिलने पर स्वास्थ्य सेवा नागरिकों तक पहुंचाने के काम को गति मिलेगी।

आशा वर्कर के साइकिल खरीदी का निकलेगा टेंडर

ग्रामीण क्षेत्र में सेवा दे रही आशा वर्कर को साइकिल देने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। जल्द ही टेंडर निकालकर खरीदी की जाएगी। 1910 आशा वर्कर को जल्द ही साइकिल मिलेगी। खनिज विकास निधि से साइकिल खरीदी के लिए 19 लाख, 50 हजार रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है। प्रति साइकिल 5 हजार रुपए अनुदान मंजूर किया गया है।

Created On :   16 Feb 2025 7:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story