Nagpur News: 95 हजार घरों का सर्वेक्षण कोई मानवीय संक्रमण नहीं, जांच के लिए भेजे 47 नमूने

95 हजार घरों का सर्वेक्षण  कोई मानवीय संक्रमण नहीं, जांच के लिए भेजे 47 नमूने
  • जांच के लिए भेजे 47 नमूने
  • स्वास्थ्य को लेकर मनपा गंभीर

Nagpur News. महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़ा ताजबाग इलाके में 95 हजार से अधिक घरों के नागरिकों का सर्वेक्षण और स्वास्थ्य जांच कराई गई है। इस जांच में कोई भी मानवीय संक्रमण की रिपोर्ट नहीं आई है। हालांकि सुरक्षा नियमावली के तहत स्वास्थ्य विभाग 21 दिनों तक इलाके में निगरानी रख रहा है। मनपा प्रशासन की ओर से 6 फरवरी से अब तक 95 हजार से अधिक घरों का सर्वेक्षण किया गया है। इस सर्वेक्षण में 2 लाख 31 हजार 425 से अधिक नागरिकों के स्वास्थ्य की जानकारी इकट्ठा की गई। इसमें से करीब 498 नागरिकों को सर्दी, बुखार और खांसी के लक्षण दिखाई दिए हैं। इन नागरिकों की प्राथमिक जांच के बाद 47 नागरिकों के रक्त नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है।

स्वास्थ्य जांच और उपाययोजना

शहर के बड़ा ताजबाग इलाके में एक घर में 3 पालतू मुर्गियों की 31 जनवरी को संदिग्ध रूप से मौत हो गई थी। मुर्गियों की मौत के बाद प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर मृत मुर्गियों के नमूनों को पुणे की राष्ट्रीय विषाणुविज्ञान प्रयोगशाला (नेशनल वायोरोलॉजी लैब) में जांच के लिए भेजा था। प्राथमिक तौर बर्ड फ्लू होने की पुष्टि होने पर नमूनों को दोबारा से भोपाल स्थित कृषि अनुसंधान संस्थान में जांच के लिए भेजा गया था। 5 फरवरी को लैब से रिपोर्ट के पाॅजिटिव आने पर जिलाधिकारी डॉ विपिन इटनकर ने इलाके में सर्वेक्षण और स्वास्थ्य जांच समेत अन्य उपाययोजना को आंरभ करा दिया था। इस इलाके में 21 दिनों तक निगरानी और सर्वेक्षण जारी रहेगा।

स्थिति नियंत्रण में

डॉ नितिन फुके, उपायुक्त पशु संवर्धन विभाग के मुताबिकशहर के बड़ा ताजबाग में ऐहतियात के तौर पर सर्वेक्षण और स्वास्थ्य जांच कराई गई है। मृत मुर्गियों के चलते कोई भी मानवीय संक्रमण नहीं पाया गया है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। बावजदू इसके स्वास्थ्य विभाग की ओर से 21 दिनों तक निगरानी रखी जाएगी।


Created On :   24 Feb 2025 7:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story