- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 40 रुपए में 3 लाख का बीमा,...
Nagpur News: 40 रुपए में 3 लाख का बीमा, यूनिवर्सिटी के 684 छात्रों ने लिया लाभ
- पिछले साल की तुलना में 256 की बढ़त
- यूनिवर्सिटी के 684 छात्रों ने लिया लाभ
Nagpur News. राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के विद्यार्थी विकास विभाग की ओर से पिछले कुछ साल से छात्र बीमा योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत छात्रों को केवल 40 रुपए में 3 लाख रुपए तक दुर्घटना बीमा की सुविधा दी जाती है। बड़ी बात यह कि सिर्फ छात्र को ही नहीं, उनके अभिभावक को भी बीमा का लाभ देने का योजना में प्रावधान है। 2023-24 वर्ष में कुल 684 छात्रों ने इस योजना का लाभ लिया है। 2022-23 की तुलना में इस साल बीमा का लाभ लेने वाले छात्रों की संख्या 256 से बढ़ी है।
अन्य सहायता इस प्रकार है : नागपुर विश्वविद्यालय की ओर से गरीब, आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाईं जाती हैं। इसी के तहत छात्र सहायता निधि से यह योजना पिछले कुछ साल से शुरू है। गरीब छात्रों को विवि द्वारा शिक्षा लेने के लिए शिक्षा शुल्क, परीक्षा शुल्क, प्रयोगशाला शुल्क और छात्रावास में रहने के खर्चे के लिए आर्थिक सहायता की जाती है। उन्हें पढ़ाई के साथ रोजगार भी मिले इसलिए -"कमाओ और पढ़ो' योजना भी है।
जानें...क्या है यह योजना : छात्र बीमा योजना के तहत 3 लाख रुपए तक दुर्घटना बीमा की सुविधा है। नागपुर विश्वविद्यालय अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेज के छात्रों को यह बीमा योजना लागू है। इसके लिए छात्रों की ओर से हर साल 40 रुपए शुल्क लिए जाते हैं। शिक्षा लेते समय छात्र या अभिभावक की दुर्घटना से मौत होती है या हमेशा के लिए विकलांगता आती है तो 100 प्रतिशत यानी 3 लाख रुपए बीमा की रकम मिलेगी। दुर्घटना हुई तो 40 प्रतिशत रकम चिकित्सा खर्च के लिए दी जाती है।
Created On :   31 Dec 2024 8:01 PM IST