- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 26 जनवरी के लिए नागपुर रेलवे स्टेशन...
Nagpur News: 26 जनवरी के लिए नागपुर रेलवे स्टेशन अलर्ट मोड पर ,जीआरपी ने बढ़ाया मैन पॉवर
- आरपीएफ ने काम के समय में की बढ़ोतरी
- लगातार स्टेशन परिसर में हो रही गश्त
- 24 घंटे डॉग स्कॉड तैनात
Nagpur News 26 जनवरी को देख नागपुर स्टेशन को अलर्ट मोड पर डाल दिया है। सुरक्षा की कमान संभालनेवाली जीआरपी व आरपीएफ कर्मचारी मुस्तैद हो गए हैं। जीआरपी ने लगभग 30 कर्मचारियों का स्टाफ बढ़ाया है। वहीं आरपीएफ ने काम के समय में इजाफा किया है। इसके अलावा स्टेशन पर लगातार गश्त के साथ बाहर से आनेवाले यात्रियों की बैग चेक की जा रही है। बीडीडीएस व डॉग स्कॉड को भी 24 घंटों के लिए यही तैनात किया है।
मध्य रेलवे का नागपुर स्टेशन महत्वपूर्ण स्टेशनों की सूची में आता है। जिसका कारण यह मुख्य जंक्शन भी है। दिल्ली, मुंबई व हावड़ा की दिशा में प्रति दिन 125 से ज्यादा एक्सप्रेस गाड़ियां चलाई जाती है। इन पर कुल 25 हजार से ज्यादा यात्री निर्भर रहते हैं। इसके अलावा इस स्टेशन को संवेदनशील स्टेशनों की सूची में भी रखा गया है। जिसका कारण यहां कई बार अपराधिक गतिविधियों के द्वारा बम से उडाने तक की धमकी दे दी है। ऐसे में किसी भी बड़े त्योहार के दौरान स्टेशन को स्पेशल अलर्ट दिया जाता है। रविवार को गणतंत्र दिवस है। जिसके कारण स्टेशन को शुक्रवार से ही अलर्ट मोड पर रखा गया है। वैसे तो रेलवे सुरक्षा बल के पास कर्मचारियों की संख्या काफी है। लेकिन स्पेशल 26 जनवरी को मुख्यालय से 30 सिपाहियों को बुलाया गया है। ताकि बढ़ती भीड़ के बीच में व्यवस्था को संभालने में कोई कमी नहीं आये। इसके अलावा आरपीएफ यानी रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की ओर से सिपाहियों की ड्यूटी का समय बढ़ा दिया है।
12 घंटे तक सिपाहियों को ड्यूटी कराई जा रही है। एके 47 के साथ सिपाहियों को मुख्य द्वार पर तैनात किया है। इसके अलावा बीडीडीएस व डॉग स्कॉड को केवल विशेष समय पर बुलाया जाता है। लेकिन 26 जनवरी को देख शुक्रवार से ही 24 घंटे इनको यहां तैनात रखा गया है। बाहर से आनेवाले यात्रियों की बैग की जांच करने के साथ किसी भी तरह संदिग्ध दिखनेवाले यात्रियों से पूछताछ की जा रही है। स्टेशन के मुख्य द्वार के अलावा बाकी सभी द्वार बंद कर दिये हैं। स्टेशन पर आनेवाली गाड़ियों में जाकर भी जांच-पड़ताल की जा रही है, वहीं संवेदनशील गाडियों के नीचे से भी जांच-पड़ताल करने की तैयार है। आरपीएफ व जीआरपी के आलावा ब्लु वर्दी में भी कुछ जवानों को खड़ा किया गया है। इसके अलावा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किस तरह सुरक्षा पर नजर रखना इस पर मार्गदर्शन भी किया जा रहा है।
Created On :   24 Jan 2025 3:01 PM IST