- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 10 वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू,...
Nagpur News: 10 वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू, 21 फरवरी को पहला पेपर
![10 वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू, 21 फरवरी को पहला पेपर 10 वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू, 21 फरवरी को पहला पेपर](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/04/1400197-exam.webp)
- लिखित परीक्षा 17 मार्च तक चलेगी
- 1 लाख 51 हजार 379 छात्र 10वीं बोर्ड की परीक्षा में बैठे
Nagpur News महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा 3 फरवरी से शुरू हुई है। यह परीक्षा 20 फरवरी तक चलेगी। इसके बाद 21 फरवरी को दसवीं का पहला लिखित पेपर होगा। यह लिखित परीक्षा 17 मार्च तक चलेगी। नागपुर विभागीय बोर्ड में इस वर्ष 1 लाख 51 हजार 379 छात्र 10वीं बोर्ड की परीक्षा में बैठे हैं।
छात्रों की ऐसी है स्थिति : नागपुर विभाग के 6 जिलों की बात करें तो, इस वर्ष भंडारा जिले के 15 हजार 463 छात्र, चंद्रपुर जिले के 28 हजार 120 छात्र, नागपुर जिले के 58 हजार 495 छात्र, वर्धा जिले के 16 हजार 177, गड़चिरोली जिले के 14 हजार 532 छात्र और गोंदिया जिले 18 हजार 592 छात्र दसवीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले हैं। 12वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा 24 जनवरी से शुरू हुई है।
यह परीक्षा 10 फरवरी तक चलेगी। इसके बाद 11 फरवरी से 18 मार्च तक लिखित परीक्षा होगी। नागपुर विभागीय बोर्ड में 1 लाख 58 हजार 537 छात्र 12वीं बोर्ड की परीक्षा देंगे। नागपुर जिले में कुल 58 हजार 495 छात्र 10वीं बोर्ड की परीक्षा देंगे। इसमें नागपुर शहर के सर्वांधिक यानी 31 हजार 150 छात्र परीक्षा देंगे।
Created On :   4 Feb 2025 3:22 PM IST